आलू छोलिया की सब्ज़ी (aloo choliya ki sabzi recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

आलू छोलिया की सब्ज़ी (aloo choliya ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोहरे छोलिया
  2. 1/2 किलोआलू
  3. 2प्याज़
  4. 3टमाटर
  5. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचसाबुत मसाले
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसार तड़के के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को छील कर काट लें. छोलिये को गरम पानी में डाल कर रख दे

  2. 2

    अब गैस पर कुकर रख कर तेल डाल दे. जब तेल गरम हो जायें तब साबुत मसाले डाल दे. अब प्याज़ डाल कर भून लें. जब प्याज़ भून जायें तब टमाटर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे. फिर नमक लालमिर्च हल्दी धनिया पाउडर डाल कर मसाला भून लें. अब आलू और छोलिया डाल दे.

  3. 3

    अब एक गिलास पानी डाल कर कुकर में दो सीटी आने तक पका लें.

  4. 4

    अब गरम मसाला डाल दे.फिर हरा धनिया काट कर डाल दे. आलू छोलिया की सब्ज़ी तैयार हैं. इसे गरमागरम रोटी के साथ सर्व करें.

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes