बेसन की पकोड़ी वाली कड़ी (besan ki pakodi wali kadhi recipe in Hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

#2022#W4

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 किलोछाछ
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. 4, 5 कड़ी पत्ता
  4. 1 छोटी चम्मचराई
  5. 1 छोटी चम्मचहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च कटी हुई
  11. 5,7लौंग, काली मिर्च पाउडर
  12. 2छोटे चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पहले बेसन में थोड़ा पानी ओर नमक डालकर पकोड़ी वाला घोल तैयार करेंगे और पकोड़ी बनाएंगे

  2. 2

    अब थोड़ा बेसन और घोलकर उसमें छाछ मिलाएं

  3. 3

    अब उस घोल में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालेंगे

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल गर्म करेगें और उसमें राई डालेंगे, कड़ी पत्ता डालेंगे ओर लौंग काली मिर्च पाउडर डालेंगे थोड़ी हींग डालेंगे।

  5. 5

    उसके बाद हम छाछ, बेसन का घोल डालेंगे ओर चमचे की सहायता से चलाएंगे

  6. 6

    तब तक चलाएंगे जब तक की कड़ी में उबाल आने लग जाए। अगर हम नही चलाएंगे तो उसके फटने का डर रहेगा

  7. 7

    जब कड़ी में उबाल आने लग जाए तो उसे हम धीमी आंच में पकने देंगे और उसे थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहेंगे, उसमें हरी मिर्च कटी हुई डाल देंगे ।

  8. 8

    अब उसमे हम पकोड़ी डाल देंगे ताकि वह भी कड़ी में पक जाए

  9. 9

    कड़ी को थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहेंगे जब कड़ी अच्छे से पक जाएगी तब हम उसे गैस से उतार लेंगे। उसमे हरा धनिया डाल देंगे

  10. 10

    हमारी कड़ी तैयार । इसे चावल और बाजरे की रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

कमैंट्स

Similar Recipes