वेज पुलाव (veg pulao recipe in Hindi)

Mamta Agarwal
Mamta Agarwal @cook_28260705
Lucknow

#2022#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीचावल
  2. 4-5गोभी फूल के छोटे टुकडे
  3. 1गाजर
  4. 1 कटोरीकटी बीन्स
  5. 1 कटोरीमटर
  6. आवश्यकता अनुसार कटी अदरक हरी मिर्च
  7. सुवादुनासारनमक
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  10. 11/2 चम्मच गरम मसाला
  11. 2तेजपतता
  12. 4-5 काली मिर्च दाना
  13. 3-4लौंग
  14. आवश्यकतानुसारकटी हरी धनिया
  15. 3बडे चम्मच देशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से धो कर १/२घंटे के लिये भिगो दें।

  2. 2

    गोभी के न तो बहुत छोटे न बहुत बड़े टुकड़े कर लें। गाजर को लम्बा लम्बा टुकड़े कर लें। बीन्स को लम्बा लम्बा काट लें। अदरक हरी मिर्च छोटा छोटा काट लें।

  3. 3

    अब एक पैन में घी गरम करें तेज़ पतता लौंग काली मिर्च थोड़ा क्रश करके डालें फिर सब सब्ज़ी मटर नमक हल्दीडाल कर चलायें फिर थोड़ा ढक दें।

  4. 4

    ५मिनट बाद चावल भी डाल कर भूने इसमें सब मसाला मिला कर चलायें अब आवश्यकतानुसार पानी डाल कर ढक दें। बीच बीच में चलाती रहें। १०-१५मिनट जब चावल गल जाये तब १ चम्मच घी डाल कर थोड़ा चला कर गैस बन्द कर ढक कर सीजने को रख दें।

  5. 5

    गरमा गरम वेज पुलाव तैयार है। कटी हरी धनिया से सजा कर हरी चटनी पापड़ के साथ सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Agarwal
Mamta Agarwal @cook_28260705
पर
Lucknow
l love cooking and try to try new recipes
और पढ़ें

Similar Recipes