मांगालोरियन फिश करी (Mangalorean fish curry recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
५ लोग
  1. करी बनाने के लिए अवशक्त सामग्री
  2. 500 ग्राममच्छी
  3. 4 चम्मचनारियल तेल
  4. 2टमाटर (बारीक कटा)
  5. 1मीडियम साइज प्याज़ (बारीक कटा)
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक (कदुकश किया हुआ)
  8. 3-3 1/2 कपपानी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 10-12कड़ी पत्ता
  11. पेस्ट बनाएं :
  12. 1 कपनारियल
  13. 2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 1/4 चम्मचअजवाइन
  18. 1/4 छोटी चम्मचमेथी के दाने
  19. 6कलियां लहसुन
  20. 1/2प्याज़ (बारीक कटा)
  21. स्वादानुसारनमक (
  22. 1बल इमली

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मच्छी को धोकर मैरीनेट करें, नमक & हल्दी पाउडर डालकर मैरीनेट करें ।

  2. 2

    पैन में नारियल तेल, अदरक, हरी मिर्च, प्याज़ । इसे पकाए जब तक कच्चा नही गया हो फिर टमाटर, नमक डालके मिक्स करें । टमाटर स्मैशी होने तक पकाएं ।

  3. 3

    अब पेस्ट बनाते हैं :-
    सारे पेस्ट के सामग्री को ग्राइंड करलें, अगर पेस्ट ज्यादा थिक हो जाता हैं तो पानी ऐड कर सकते हैं ।

  4. 4

    इस पेस्ट को पैन में ऐड कीजिए और ५ मिनट पकाए । मसाले का कच्चा पन जाने के बाद ½ कप पानी ऐड कीजिए और तेल किनारा छोड़ने तक पकाएं ।

  5. 5

    ३ कप पानी & नमक डाले, उबाल आने दें मीडियम फ्लेम पर और फिर मच्छी ऐड करें । १० मिनट डक के पकाएं । १ उभाल आने पर ढकन खोल कर, मिक्स करें ।

  6. 6

    एक दूसरे पैन में ऑयल, कड़ी पत्ता, प्याज़ डालके मिक्स करें और गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं । फिर इसे मच्छी वाले पैन में ऐड करें और येह रेसिपी डॉन ।

  7. 7

    गरमा गरम रोटी, चावल या डोसा के साथ एंजॉय करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes