अरहर दाल रसम (arhar dal rasam recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#2022#5 यह रसम एक दक्षिणभारतीय कि प्रसिद्ध रसम है जिसे अरहर की दाल केसाथ बनाया जाता है जिसको रसम पाउडर ,टमाटर औ इमली के पानी से स्वाद देकर स्वादिस्ट बनाया जाता है और उबले चावल इडली के साथ परोसा जाता है ।

अरहर दाल रसम (arhar dal rasam recipe in Hindi)

#2022#5 यह रसम एक दक्षिणभारतीय कि प्रसिद्ध रसम है जिसे अरहर की दाल केसाथ बनाया जाता है जिसको रसम पाउडर ,टमाटर औ इमली के पानी से स्वाद देकर स्वादिस्ट बनाया जाता है और उबले चावल इडली के साथ परोसा जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनिट
4-5लोग
  1. 1/2कटोरीअरहर की दाल-
  2. 2टमाटर- कटे हुए
  3. 1/2कटोरीइमली का पानी-
  4. 3 चम्मचतेल
  5. 1/2चम्मचराई-
  6. 1/4 चम्मचहींग-
  7. 1/4 चम्मचजीरा-
  8. 1/4 चम्मचउड़द दाल-
  9. 1/4 चम्मचसाबूत लालमिर्ची-
  10. आवश्यकता अनुसार मीठा नीम कि पत्तियाँ-
  11. 5-6कटोरीपानी-
  12. 2 चम्मचरसम पाउडर
  13. 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्चि पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

25मिनिट
  1. 1

    अरहर(तूअर दाल)को साफ धो लेंगे और कूकर मेडाल कर 1/4चम्मच हल्दी और 3 कटोरी पानी डालकर 3-4सिटी बुला कर प्रेसर कूक करें। फिर ठंडी होने पर अच्छी तरह से मथ कर एक तरफ रख देते हैं ।

  2. 2

    अब एक पेन में तेल गरम करके उड़द दाल, साबूत लालमिर्ची और राई डाल कर 1-2सैकेण्ड भून लेंगे फिर मीठा नीमहींग जीरा डाल कर 1मिनिट भून लेंगे ।

  3. 3

    अब टमाटर, नमक,लाल मिर्च पाउडर,थोड़ी हल्दी, इमली का पानी, रसम पाऊडरऔर मथी हुई दाल को डाल कर मिला लें फिर 2-4कटोरी पानी डालकर पकाएँगे ।

  4. 4

    अच्छा ऊबाल आने पर गेस बन्द कर के ऊपर से धनियां सजा कर गरम गरम सर्व करेंगे।इसे चावल के साथ परोसे और इडली के साथ भी बहुत स्वादिस्ट लगती है ।

  5. 5

    नोट- 2चम्मच बिना बिज की इमली को भिगो दें और मसाला कर पानी डालकर छान कर इमली का पानी बना लेंगे ।
    (2)--रसम पाउडर बाजार में मिल जाता है मैने बाजार वाला यूज़ किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes