फिश तवा फ्राई (Fish tawa fry recipe in hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
3 सर्विंग
  1. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  2. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 3फिश
  5. नमक (स्वादानुसार)
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  8. तेल (आवश्कता अनुसार)

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले फिश को अच्छे से साफ़ कर के खूब अच्छी तरह धो ले ।

  2. 2

    फिर फिश के ऊपर चाकू से 2-4 चीरा लगा ले अब किसी कटोरे में फिश में सभी मसाला और निम्बू रस डाल कर फिश को मेरिनेट कर के 30 मिनिट के लिए रख दे ।

  3. 3

    30 मिनट्स बाद तेल को गरम होने रखें फिर तेल में मेरिनेट फिश को तल कर के सुनहरा होने तक पकाएं । परोसें सलाद से सजाके या ना करेंगे तो चलेगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes