साबूदाना रसिया मुठीया (sabudana rasiya muthiya recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#2022 #W5
कल एकादशी का व्रत था तो हमारे घर में बच्चे भी ये व्रत करते है तो शोचा कुछ नया बना लूं आज तो बच्चे और बड़े सभी खा सके मेने साबूदाना रसिया मुठिया बनाया है जो टेस्टी भी और हेल्दी भी है ओर तो ओर बिना ऑयल के है आप भी ट्राय करे

साबूदाना रसिया मुठीया (sabudana rasiya muthiya recipe in Hindi)

#2022 #W5
कल एकादशी का व्रत था तो हमारे घर में बच्चे भी ये व्रत करते है तो शोचा कुछ नया बना लूं आज तो बच्चे और बड़े सभी खा सके मेने साबूदाना रसिया मुठिया बनाया है जो टेस्टी भी और हेल्दी भी है ओर तो ओर बिना ऑयल के है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. ग्रेवी बनाने के लिए
  2. 1/2बाउल साबूदाना
  3. 1/2बाउल दही
  4. 2 कपपानी
  5. 2 चम्मच राजगरा आटा
  6. 2 चम्मचमूंगफली के दाने
  7. 2 चम्मच घी
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 4-5करी पत्ते
  10. 1 छोटी चम्मच हरी मिर्च और अदरक पेस्ट
  11. 1लाल सूखी मिर्च
  12. 2लौंग
  13. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  14. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  15. मुठिए बनाने के लिए
  16. 1/3समा चावल
  17. 2 चम्मचघी
  18. 1/2 चम्मच जीरा
  19. 1/2निबू
  20. 2हरी मिर्च
  21. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  22. 4 चम्मच गाजर
  23. 4 चम्मच ककुम्बर(खीरा)
  24. 2 चम्मच राजागारा का आटा
  25. 3 चम्मच हरा धनिया
  26. 1/4 चम्मच चीनी
  27. स्वाद अनुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सामा चावल को अच्छे से धो कर घी में जीरा,हरी मिर्च डाल कर थोड़ा सा पानी डाल कर पकाए अब सेंधा नमक डाल कर मिक्स करे ओर अब जब सामा चावल पक जाए तब एक प्लेट में निकाल ले

  2. 2

    अब साबूदाना को 2 घंटे भिगोके पानी निकल ले ओर ककुंबर ओर गाजर को ग्रेटर से कद्दूकस कर ले हरा धनिया,हरी मिर्च और अदरक को साफ कर ले ओर सब सामग्री को इकठ्ठा कर ले

  3. 3

    अब सब सब्जी में समा के चावल,नींबूका रस,चीनी ओर सेंधा नमक डाल कर मिक्स करे अब हाथ में ऑयल लगा कर अपनी पसंद के शेप में मुठिये बना ले

  4. 4

    अब एक बाउल में दही ले उसमे राजगरा आटा और मूंगफली के दाने ओर पानी डाल कर ब्लेंडर से ब्लेंड कर ले

  5. 5

    अब एक कड़ाई मे घी गरम करे ओर उसमे जीरा,करी पत्ते,हरी मिर्च, अदरक की पेस्ट,लाल सूखी मिर्च,लौंग,ओर दालचीनी का टुकड़ा डाले अब दही वाला मिक्सर डाले ओर सेंधा नमक डाले ओर उबाले

  6. 6

    अब अच्छे से उबाल जाए तब भिगोए हुए साबूदाना डाले ओर 1 मिनिट पकाए अब उसमे मूठिए डाले ओर साबूदाना पक जाए तब तक पकाए बीच बीच में हल्के से हिलाते रहे ताकि मुठिया और साबूदाना कड़ाई मे चिपके नहीं

  7. 7

    अब हमारे साबूदाना रसिया मुठिया सर्विंग के लिए रेडी है सर्विंग बाउल में निकाल कर गाजर डाल कर सर्व करे

  8. 8

    मुठिया डाल कर तुरंत चमच से ना हिलाए नही तो मुठिया टूट जायेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes