हरे लहसुन का  ठेचा (hare lehsun ka thecha recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#w6 #2022 #garlic
महाराष्ट्र मैं हरी मिर्च का ठेचा बहुत बनाया जाता है इससे लहसुन डालकर भी बनाया जाता है हरि लहसुन सर्दियों में बहुत आती है इसलिए सर्दियों में हरी लेसन का ठेचा चावल की भाकरी के साथ बहुत पसंद किया जाता है लहसुन के बहुत से औषधीय गुण होने की वजह से इसे खाने मैं प्रयोग करना चाहिए लहसुन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इसमें हरी मिर्च का प्रयोग किया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा हो जाता है आइए देखें मैंने से कैसे बनाया है

हरे लहसुन का  ठेचा (hare lehsun ka thecha recipe in Hindi)

#w6 #2022 #garlic
महाराष्ट्र मैं हरी मिर्च का ठेचा बहुत बनाया जाता है इससे लहसुन डालकर भी बनाया जाता है हरि लहसुन सर्दियों में बहुत आती है इसलिए सर्दियों में हरी लेसन का ठेचा चावल की भाकरी के साथ बहुत पसंद किया जाता है लहसुन के बहुत से औषधीय गुण होने की वजह से इसे खाने मैं प्रयोग करना चाहिए लहसुन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इसमें हरी मिर्च का प्रयोग किया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा हो जाता है आइए देखें मैंने से कैसे बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1.2 पूड़ी हरा लहसुन
  2. 3-4हरी मिर्ची
  3. 1/4 कप मूंगफली
  4. 2 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरि लहसुन को साफ कर ले उसका ऊपर का हिस्सा काट ले और और धोकर उसे मोटा मोटा काट ले

  2. 2

    कच्ची मूंगफली के दाने बाहर निकाल ले और हरी मिर्च भी धो ले कढ़ाई में तेल गर्म करें

  3. 3

    कढ़ाई में तेल जब गर्म हो जाए तब उसमें कटी हुई हरी मिर्ची डाल दें मूंगफली भी डाल दें दोनों को 2 से 3 मिनट तेल में पका ले मूंगफली और हरी मिर्च का रंग बदल जाएगा

  4. 4

    इसके बाद इसमें कटी हुई लहसुन डाल दे और नमक डालकर 1 से 2 मिनट के लिए पका लें

  5. 5

    पके हुए मिश्रण को बाहर निकाल कर ठंडा कर लें और मिक्सी में मोटा मोटा पीस लें इसे वैसे तो सिलबट्टे या खरल में हाथ से पीसा जाता है पर मेरे पास नहीं था इसलिए मैंने मिक्सी में पीसा है

  6. 6

    तैयार लहसुन के ठेचॆ को भाकरी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes