भटूरे (bhature recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#2022#W6

शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 चम्मच चीनी
  4. 1/2 चम्मच च नमक
  5. आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में मैदा को छान कर लेंगे फिर इसमें दूध और नमक, चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब थोड़ा-थोड़ा पानी आवश्यकतानुसार डालकर मैदा को खूब अच्छे से गूंथेगे और दो चम्मच रिफाइंड डालकर परात मैं मैदा को खूब उलट-पलटकर पटक कर 5 से 6 मिनट खूब गूथंग। जिससे मैदा में खमीर उठ जाए।

  3. 3

    भटूरे की मैदा को परात में प्लेट से ढककर 15 से 20 मिनट रख देंगे। 20 मिनट बाद दो चम्मच रिफाइंड डालकर 5 मिनट फिर से मैदा को पटक कर अच्छे से लोच लगाएंगे।

  4. 4

    फुल फ्लेम पर कढ़ाई में तेल डाल कर हाथ से लोई तोड़कर चकले पर बेलकर गरम कढ़ाई में भटूरे को तलेगें।

  5. 5

    इस प्रकार क्रिस्पी, फूले फूले भटूरे बनकर तैयार है।
    गरमा गरम छोले और प्याज़ के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes