बिस्कुट केक (Biscuit cake recipe in hindi)

Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
Rajkot
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minits
4 मैम्बर्स
  1. 2 पैकेटबोरबॉन बिस्कुट
  2. 1/2 कप पिसी हुई चीनी
  3. 1 कपगुनगुना दूध
  4. 1 चम्मच कोको पाउडर
  5. 1 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1 छोटे चम्मच ग्रीसिंग के लिए मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 minits
  1. 1

    बोरबॉन बिस्कुट को तोड़कर ग्राइंडर में डालें इसमें दूध और चीनी अभी ही मिला लीजिए। इसके बाद आपको इसे ग्राइंड करना है।i

  2. 2

    अब 1 चम्मच कोको पाउडर डालें जिससे इस केक का रंग डार्क हो जाए। इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब इसमें 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें।

  4. 4

    अब इसे किसी बेकिंग टिन में डालें। ध्यान रहे बेकिंग टिन ग्रीस की हुई होनी चाहिए।

  5. 5

    इसे 400 डिग्री पर प्रीहीट ओवन में 7-10 मिनट के लिए पकाएं। अगर आपके पास ओवन नहीं है तो इसे कुकर में भी बना सकती हैं। कुकर में अगर इसे बना रही हैं तो इसे पकने में 25-30 मिनट लगेंगे। कुकर की सीटी निकाल कर ही इसे पकाएं।

  6. 6

    सफेद क्रीम से सजवत क्रे जेम्स चोकोचिप से डेकोरेशन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
पर
Rajkot

Similar Recipes