बिस्कुट केक (biscuit cake recipe in Hindi)

Ritu
Ritu @Rita3977

बिस्कुट केक (biscuit cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10पीस ओरिओ बिस्कुट
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1 चम्मचमक्खन
  5. 1 चम्मचचॉकलेट सिरप
  6. आवश्यकतानुसार दूध
  7. आवश्यकतानुसार जेम्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट केक को घर पर बनाने के लिए सबसे पहले ओरियो बिस्कुट और चीनी को मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड करके पेस्ट बना लें अब किसी बर्तन में इस पेस्ट को निकाल लें अब इसमें 1 बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करें अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर बैटर को चलाएं और केक का बैटर तैयार करें

  2. 2

    इसके बाद एक केक टिन को मक्खन से ग्रीस कर लें और इसमें सारा बैटर डालें

  3. 3

    अब प्रेसर कुकर को हल्का गरम कर लें. इसमें स्टैंड रखें अब केक टिन प्रेसर कुकर में रखें कुकर को ढक्कन से कवर करें और उसकी रबर और विस्सल / सीटी को निकाल लें इसे 45 मिनट के लिए मीडियम आंच पर बेक करें 45 मिनट के बाद अब एक चाकू की सहायता से चेक करें कि केक ठीक से बेक तो हो गया है अब केक को ठंडा होने पर निकाल लें

  4. 4

    आप केक को एक प्लेट मे निकाल लें और चॉकलेट सिरप से कवर लें और जेम्स से डेकोरेट करें बस आपकी स्वादिष्ट ओरियो केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu
Ritu @Rita3977
पर

Similar Recipes