हरे मटर की कचौड़ी (hare matar ki kachodi recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#2022 # w 6

हरे मटर की कचौड़ी (hare matar ki kachodi recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#2022 # w 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
6 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 किलोमटर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मच जीरा खड़ा
  6. 1/2 चम्मचसौफ
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 4हरी मिर्च फाइन चाप
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 छोटी चम्मच बेसन
  12. 6 लहसुन कलियां
  13. 1अदरक छोटा टुकड़ा कद्दूकस किया
  14. 1 चम्मच हरा धनिया पत्ती
  15. आवश्यकतानुसाररिफाइंड ऑयल फ्राई करने को
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1/2 चम्मच अजवाइन
  19. 1 चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    मटर को दरदरा पीस ले

  2. 2

    मैदे और आटे को मिक्स करे 1/2 टी स्पून नमक डाले,1/2 टी स्पून अजवाइन क्रश कर डाले 2 टेबल स्पून रिफाइंड मोयन के लिए डाले अच्छे से मिक्स करे अब इसका साफ्ट आटा गूथे आटे को 20 मिनट रेस्ट को रखे

  3. 3

    पैन ले 1 टेबल स्पून तेल डाले जीरा सौफ डाले हरी मिर्च और लहसुन को बारीक कट कर डाले अदरक भी डाल दे और भुने अब बेसन डाल दे और बाकी मसाले डाल कर भुने बेसन से अच्छी खुशबू आने लगे इसी समय मटर का पेस्ट और नमक डाल कर भुने मटर अच्छे से भून जाय ड्राई हो जाय गैस बंद कर दे हरा धनिया बारीक कट कर डाले अब इसे ठंडा होने को रखे

  4. 4

    आटा सेट हो चुका है और मटर की फिलिंग भी ठंडी हो गई है आटे की छोटी छोटी लोई बना ले और फिलिंग भर कर इसे कचौड़ी का शेप दे

  5. 5

    गैस में पैन रखे रिफाइंड डाले तेल गर्म करे और कचौड़ी फ्राई करे फ्लेम लो रखे जरूरत के हिसाब से मीडियम करे इसी तरह सारी कचौड़ी फ्राई कर ले

  6. 6

    तैयार कचौड़ी को धनिए की चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes