चॉकलेट बाउल डेजर्ट (Chocolate Bowl Dessert recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#2022 #W6
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए केक तो हम सभी बनाते है लेकिन कुछ स्पेशल और चॉकलेट का बनाना हो तो चॉकलेट बाउल डेजर्ट बनाइए और पार्टी में जान डाल दीजिए।

चॉकलेट बाउल डेजर्ट (Chocolate Bowl Dessert recipe in Hindi)

#2022 #W6
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए केक तो हम सभी बनाते है लेकिन कुछ स्पेशल और चॉकलेट का बनाना हो तो चॉकलेट बाउल डेजर्ट बनाइए और पार्टी में जान डाल दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. 2बड़े पीस डार्क चॉकलेट कंपाउंड
  2. 2बड़े पीस मिल चॉकलेट कंपाउंड
  3. कटोरीके शेप में जमा हुआ बर्फ
  4. 1ब्रेड स्लाइस
  5. 4ओरियो बिस्कुट
  6. 1पीस केक (कोई भी)
  7. 1 छोटी चम्मचबटर
  8. आवश्कतानुसार टूटी फ्रूटी चैरी
  9. आवश्यकतानुसारआइस क्रीम कोन

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चॉकलेट बाउल डेजर्ट बनाने के लिए, एक कटोरी लेंगे उसमे पानी भरकर 7 से 8 घंटे के लिए फ्रीजर में बर्फ जमाने के लिए रख देंगे। 7 से 8 घंटे बाद कटोरी के शेप बर्फ जमकर तैयार हो जायेगा। अब डार्क चॉकलेट और व्हाइट चॉकलेट कंपाउंड को कद्दूकस कर लेंगे। अब एक बर्तन में पानी उबाल लेंगे उसके ऊपर उबलते पानी दूसरा बर्तन रखेंगे।

  2. 2

    अब इस बर्तन में कद्दूकस किए हुए दोनो कंपाउंड डाल देंगे। और चम्मच की मदद से चलाएंगे ये धीरे धीरे मेल्ट होने लगेगा और एक छोटी चम्मच बटर डाल देंगे।

  3. 3

    अब जमी हुई बर्फ की बाउल को उल्टा करके एक प्लेट में रखेंगे। अब उसके ऊपर पिघला हुआ चॉकलेट डाल देंगे। 2 से 3 मिनट बाद चॉकलेट बाउल बनकर तैयार हो जाएगा, धीरे से चॉकलेट बाउल को निकाल लेंगे और बर्फ को हटा देंगे।

  4. 4

    अब ओरियो बिस्कुट का चूरा कर लेंगे ।उसको चॉकलेट बाउल में डाल देंगे। अब इसके ऊपर बचा हुआ पिघला हुआ चॉकलेट डाल देंगे। अब ब्रेड स्लाइस को गोल शेप में काट लेंगे। अब इसे ओरियो बिस्कुट की लेयर के ऊपर रख देंगे। अब इसके ऊपर पिघला हुआ चॉकलेट डाल देंगे। अब इसके ऊपर केक को तोड़कर डाल देंगे।अब इसके ऊपर टूटी फ्रूटी और पिघला हुआ चॉकलेट डाल देंगे।

  5. 5

    अब इसके ऊपर आइस क्रीम कोन को उल्टा करके रख देंगे। इस तरह से क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट बाउल डेजर्ट बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes