आलू प्याज़ की सब्जी (aloo pyaz ki sabzi recipe in Hindi)

Meena Khanna
Meena Khanna @Meena1982
ग्रेटर नोएडा वेस्ट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट।
4 लोग।
  1. आवश्यक्तानुसार तेल।
  2. स्वादानुसार नमक
  3. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर।
  4. 1बड़ा चम्मच मैगी मसाला।
  5. 1बड़ा चम्मच जीरा।
  6. 5-6करी पत्ता
  7. 250ग्राम आलू लम्बे लम्बे कटे हुए
  8. 3प्याज लम्बे साइज में कटे हुए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट।
  1. 1

    1 कड़ाही लें, गरम नी के लिए तेल डालें, 1 चम्मच जीरा डालें।

    अब आलू को हल्का सा नरम होने तक तलिये.
    अब प्याज़ डालकर दोनों को भूनें।

  2. 2

    करहाई का ढक्कन ढ़क दें। 3-4 मिनिट बाद चैक कर लीजिए कि आलू नरम है या नहीं, अब नमक, हल्दी पाउडर, मैगी मसाला, कड़ी पत्ता डालिये, जरूरत हो तो थोडा़ सा पानी डाल कर मिला दीजिये.
    2 मिनिट बाद गैस बंद कर दीजिये. चपाती या पूरी के साथ परोसिये.

  3. 3

    अगर आपको हरी मिर्च पसंद है तो इसमें मैं नहीं डाल रहा हूँ क्योंकि मेरे बच्चों को यह पसंद नहीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Khanna
Meena Khanna @Meena1982
पर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट

Similar Recipes