मूली मटर की सब्ज़ी (mooli matar ki sabzi recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#2022#W7

शेयर कीजिए

सामग्री

8 मिनट
2 लोग
  1. 2छोटी मूली
  2. 2 चम्मच हरी मटर के दाने
  3. 2 छोटे लाल टमाटर
  4. 1 हरी मिर्च
  5. 1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  6. 1 चम्मच देगी मिर्च
  7. 1/2 चम्मच चिल्ली फ़्लेक्स
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच राई
  10. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  12. 2 चम्मच तेल
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

8 मिनट
  1. 1

    मूली मटर की सब्ज़ी खाने में स्वाद ओर हाज़मा को दुरुस्त रखते है बहुत आसान तरीक़ा से बन जाती है मूली को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लेते है ओर पानी में थोड़ा नमक डालकर दो मिनट तेज आँच पर पकाते है अब टमाटर को भी धोकर मोटा ही काट लेते है ओर इसी प्रकार। प्याज़ को हरी मिर्च को काटकर रखते है

  2. 2

    अब पेन में तेल को गरम करके उसमें जीरा राई को तड़काकर प्याज़ को डालकर ब्राउन नही करना है अब टमाटर को डालकर थोड़ा नमक डालकर सभी मसालों को डालकर भूनते है भून जाने के बाद उबलते पानी से मूली को डालकर मिलाते है ओर गरम पानी उबला हुआ ही डालते है नमक का ध्यान रखना है उबालते टाइम भी नमक डालते है अब धनिया पत्ति डालकरपराठा के साथ गरम ही सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes