मिक्स अंडा कढ़ी (mix anda curry recipe in Hindi)

Sheela Sharma
Sheela Sharma @cook_33077111
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
2 लोग
  1. 4उबले अंडे
  2. 1आलू कटा हुआ
  3. 1 कपमटर
  4. 1तेजपत्ता
  5. 2प्याज कटा हुआ
  6. 15-20लहसुन कली
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 1 बड़ा चम्मचखड़ा जीरा
  9. 1 छोटी चम्मचगोल्मीरच
  10. 1टोमेटो कटा हुआ
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता कटा हुआ
  12. आवश्यकतानुसारगरम मसाला
  13. आवश्यकता अनुसार मीट मसाला
  14. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारहल्दी पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 दाल चीनी आधा तुकडा
  19. 1छोटी इलायची

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मसाला तैयार कर ले, उसमेलहसुन, हरी मिर्च, दलचिनि, छोटी इलायची, गोल्मीरच, जीरा डाल कर पेस्ट बना ले फिर उसमे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, मीट मसाला इन सब को मिक्स कर ले.

  2. 2

    अंडे को उबले और उसे छिल कर अंडे को फ्राई कर ले. फिर मटर को फ्राई कर ले और आलू को भी फ्राई कर ले उसके बाद कढ़ाई मे तेल डाले गरम करे उसमे तेजपत्ता डाले उसके बाद कटा हुआ प्याज़ डालके फ्राई करे जब प्याज़ फ्राई हो जाए तब मसाला पेस्ट डाल कर लो फ्लेम मे फ्राई करे

  3. 3

    उसके बाद जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब कटे हुए टोमेटो डाल कर फ्राई करे और स्वाद नुसार नमक डाल कर फ्राई करे जब टोमेटो गल जाए तब फ्राई मटर, आलू डाल के फ्राई करे

  4. 4

    फ्राई होने के बाद अवशक् नुसार गरम पानी डाले उसे थोड़ी देर उबाल आने दे उसके बाद अंडे डाल कर उबले जैसी ग्रेवी चाहिए वैसे ही पानी रखे मतलब गाढ़ा रखे

  5. 5

    जब ग्रेवी गाढ़ा हो जाए गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे, उसके इसका स्वाद ले सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheela Sharma
Sheela Sharma @cook_33077111
पर
mai housewife hu aur ek maa bhi hu muze khana bananaa achha lagta hai tarah tarah ke khana banana pasand hai.
और पढ़ें

Similar Recipes