आलू समोसा(aloo samosa recipe in hindi)

anshu
anshu @anshu14
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40मिनट
2लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 1/2 चमचजीरा
  3. तेल आवश्कतानुसार
  4. मैदा 2कटोरी
  5. घी1-2चमच
  6. प्याज़ 2
  7. धानिया पाउडर 1/2चमच
  8. नमक स्वादनुसार
  9. हरी मिर्ची 2
  10. मटर 1/2कटोरी
  11. गरम मसाला 1/2चमच
  12. हल्दी पाउडर 1/2चमच

कुकिंग निर्देश

30-40मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल ले और छील ले और मैश करके रखले

  2. 2

    मैदा मै घी का मोवन डालकर आटा गूथ ले फिर 10मिनट रख दे ढाकर

  3. 3

    अब तेल गरम करे और जीरा भूने फिर प्याज़ डालकर भूने

  4. 4

    अब इसमें सारे सूखे मसाले डाले और मटर डालकर आलू डाल दे फिर सभी को अचे से मिला कर मसाला त्यार करे

  5. 5

    अब छोटे छोटे लोए काटे और बेलकर समोसा के जैसे काटे बीच से फिर स्टफिंग को भर कर पैक करदे ऐसे ही सारे बनाले

  6. 6

    तेल गरम करके सारे समोसा को डीप फ्राई करके गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anshu
anshu @anshu14
पर

Similar Recipes