आलू टिक्की एंड समोसा चाट (Aloo tikki Samosa Chaat recipe)

Rohit Tripathi
Rohit Tripathi @cook_24997317
Bangalore
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 250 ग्राममटर
  2. 1 किलोआलू
  3. 250 ग्राममैदा
  4. जिंजर
  5. गार्लिक
  6. 1 चम्मचजीरा भुना हुआ
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 3प्याज़
  10. 2हरी मिर्च
  11. 4 टैब्लेस्पून राइस फ्लोर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    समोसा रेसिपी: मैदे में 40 ग्राम ऑयल मिक्स करना है। फिर थोड़ी सी अजवाइन, नमक मिलाके हल्के गरम पानी से आटा लगाना है। और 20 मिन तक ढक के रखना है। अब समोसे की फिलिंग रेडी कर ते हैं।

  2. 2

    1/2 किलो उबले आलू लेना है।कडाही में ऑयल डालना है। फिर जीरा डालें। फिर अदरक लहसुन का पेस्ट मिक्स करना है।और थोड़ी सी हल्दी धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर मिक्स करना है। फिर आलू मैश किये हुए डालना है।2 मिन इसे चलाके चाट और गरम मसाला डालना है। और गैस ऑफ करने के धनिया डालना है।

  3. 3

    मैदे की लोई बनाके आलू की फिलिंग करके धीमी आंच में समोसे को शेक लेना है अच्छे से।

  4. 4

    मटर को कुकर में 1 गिलास पानी डालके उसमे हल्दी, अमचूर और चाट मसाला डालके 2 सिटी तक उबला कर लेना है।

  5. 5

    आलू टिक्की रेसिपी: आलू को मैश करके उसमें राइस फ्लोर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और नमक मिक्स करके कम तेल में धीमी आंच में सेकना है।

  6. 6

    अब समोसे, आलू टिक्की और मटर रेडी है। और आप इसमें दही, पुदीना चटनी, इमली चटनी, कच्ची प्याज़ और थोड़ी नमकीन मिलाके इसे सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rohit Tripathi
Rohit Tripathi @cook_24997317
पर
Bangalore

Similar Recipes