बेक्ड पनीर समोसे (baked paneer samosa recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 चम्मच जीरा
  2. 1 चम्मच तेल
  3. 1आलू उबला हुआ
  4. 1 कपग्रेटिड पनीर
  5. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1 चम्मच अदरक
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मच राई
  10. 2 चम्मचमोयन
  11. 1 कपमैदा
  12. 1/2 चम्मच गरममसाला पाउडर
  13. 1 चम्मच काजू कटे हुए
  14. 1 छोटी चम्मच किशमिश
  15. आवश्यकतानुसार तेल
  16. आवश्यकतानुसार पानी
  17. 1/2 चम्मच मक
  18. 1/4 चम्मच अजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढाई मे तेल गर्म करे फिर उसमे जीरा, राई डाले। अब ग्रेटिड पनीर, आलू मैश किया हुआ डालकर कर मिक्स कर दे।

  2. 2

    अब एक बाउल मे मैदा, नमक, अजवाइन और मोयन डालकर कर मिला दे । अब पानी की सहायता से आटा गूंथ ले । आटा न ज्यादा सख्त और न ज्यादा नरम हो।

  3. 3

    अब नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला, अदरक, काजू, किशमिश डाल कर मिक्स कर ले। मसाला तैयार हो गया।

  4. 4

    अब आटे की लोई बना ले, और बेल ले। अब चाकू/कटर की सहायता से बीच मे से काट दे।

  5. 5

    समोसे का शेप दे कर मसाला भर दे। उपर गोलाई मे पानी लगाते हुए समोसे को बन्द कर दे। इस तरह सभी समोसे बना ले।

  6. 6

    माइक्रोवेव को 180 ° C पर प्रीहीट करें। बेकिंग ट्रे या माइक्रोवेव सेफ प्लेट पर समोसे को लाइन करें। इसे 20-25 मिनट तक बेक करें। इसे सावधानी से बाहर निकालें और इसे 2-3 मिनट के लिए ठंडा होने दें ताकि यह सेवा करने के लिए आसान हो जाए ।

  7. 7

    समोसे के स्वस्थ और बेक्ड संस्करण का आनंद लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes