कस्टर्ड केक (custard cake recipe in Hindi)

priya yadav
priya yadav @cook_28004646
Surat

#2021
ये केक बहुत ही यम्मी लगती है और इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा लगता है

कस्टर्ड केक (custard cake recipe in Hindi)

#2021
ये केक बहुत ही यम्मी लगती है और इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 2 कपदूध
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  5. 1 कटोरीचीनी
  6. 1 कटोरीक्रीम (सजाने को)
  7. आवश्यकतानुसारचॉकलेट नट्स (सजाने को)
  8. 1/3 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 1 कपतेल
  11. 1/2 कटोरी दही

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दही को एक बाउल मे डाले फिर उसमे तेल डालकर मिक्स करे और चीनी मे अच्छे से मिक्स कर ले और अब उसमे दूध मिलाये एक कप.

  2. 2

    अब उसमे मैदा डालकर मिलाये और फिर उसमे कस्टर्ड पाउडर मिलाये अच्छे से और मिलाये

  3. 3

    अब उसमे बनीला एसेंस और बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर भी मिक्स करे

  4. 4

    अब बेकिंग पैन मे बटर पेपर लगाए और थोड़ा ऑयल लगा दे फिर उसमे बैटर को डाल दे और अच्छे से टेप कर दे कुकर मे नमक डालकर गरम करे और उसमे स्टैंड रख दे अब उसमे बेकिंग पैन को रख दे और 40 या 45मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे

  5. 5

    अब एक पैन मे एक गिलास दूध डाले और उसमे दो चम्मच चीनी डालकर मिलाये और उबाल आने पर उसमे दो स्पून कस्टर्ड पाउडर मिलाये और पांच मिनट पका ले

  6. 6

    अब केक को कुकर से निकल ले और ठंडा होने पर बिच से काट ले अब एक थाली मे विपिंग क्रीम लगाए और उसके ऊपर कटी हुई केक का पीस रखे और उस पर कस्टरड का घोल लगाए और फिर क्रीम लगाए

  7. 7

    इसी तरह दोनों पीस मे लगा देऔर साइड मे भी अच्छे से लगा दे अब ऊपर बहुत सारी क्रीम लगाए और चॉकलेट नट्स डालकर सजाये और अब एक घंटा को फ्रिज मे रख दे

  8. 8

    एन्जॉय करे यम्मी यम्मी कस्टर्द केक!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priya yadav
priya yadav @cook_28004646
पर
Surat
Cooking is passion 🍴🔪🍴
और पढ़ें

Similar Recipes