धनिया पत्ती और ब्रेडकम के पकौड़े

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2बंडल ताजी धनिया पत्ती
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1/2 कपब्रेडकम (ब्रेड के किनारोंं का चूर्ण)
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  6. आवश्यकता अनुसारतेल डिप् फ्राई के लिए
  7. 1 टी स्पूनअदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    धनिया पत्ती के जड़ को काट कर निकाल ले और अच्छी तरह धो ले। अब एक कटोरे मे बेसन, हल्दी, नमक, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन का पेस्ट को अच्छे से मिक्स करे। अब एक पैन मे तेल मिडियम आँच पर गर्म करे । तेल गर्म होने पर तैयार बैटर मे धनिया पत्ती को डिप् करे जिससे वो अच्छे से बैटर मे मिल जाए और उपर से ब्रेडकम के चूर्ण से कोट करे।

  2. 2

    सारे इसी तरह तैयार करे और फिर गर्म तेल मे सुनहरे होने तक डिप् फ्राई करे। इसे चाय या चटनी के साथ गर्म गर्म सर्व करे।

  3. 3

    नोट: आप चाहे तो धनिया पत्ती को बारीक काट कर भी पकौड़े बना सकते ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes