ब्रेड कटका (Bread Katka recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#BR
ब्रेड
राजकोट का प्रख्यात स्ट्रीट फूड। ब्रेड चाट, बनाने में सरल, स्वदिष्ट, चटाकेदार चाट। बच्चे बड़े सबको पसंद आनेवाला स्वाद में लाजवाब। शाम को नाश्ते में सर्व कर सकते हैं।

ब्रेड कटका (Bread Katka recipe in Hindi)

#BR
ब्रेड
राजकोट का प्रख्यात स्ट्रीट फूड। ब्रेड चाट, बनाने में सरल, स्वदिष्ट, चटाकेदार चाट। बच्चे बड़े सबको पसंद आनेवाला स्वाद में लाजवाब। शाम को नाश्ते में सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 8पाव काट के टुकड़े करके
  2. 2आलू उबले हुए छोटे टुकड़े
  3. 1/2 कपउबले हुए काले चने
  4. 1/2 कपप्याज बारीक कटे हुए
  5. 1 कपनायलॉन सेव
  6. 4 बडा चम्मच हरा धनिया
  7. 2 छोटे चम्मच चाट मसाला
  8. 2 बड़े चम्मचमसाला सींग
  9. 4 बड़े चम्मचतीखी चटनी
  10. 4 बड़े चम्मचलाल चटनी
  11. 2 कपखजूर इमली की चटनी
  12. तीखी चटनी****
  13. 50 ग्रामहरी मिर्च (कम तीखी)
  14. 1/2 चम्मचनमक
  15. 1/2 चम्मच हल्दी
  16. 1/4 चम्मच हींग
  17. 1 नींबू का रस
  18. 2 बड़े चम्मचसिंगदाना
  19. 1/4 कप पानी
  20. लाल चटनी****
  21. 7-8सूखी लाल मिर्च भीगी हुई
  22. 7-8 कली लहसुन
  23. 1/4 चम्मचनमक
  24. 1/4 चम्मच काला नमक
  25. 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  26. मीठी चटनी****
  27. 1 कपखजूर
  28. 2 बड़े चम्मच इमली
  29. 1/2 कप बारीक कटा हुआ गुड
  30. 1/2 चम्मचनमक
  31. 1/2 चम्मच काला नमक
  32. 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  33. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  34. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मिक्सी के जार में तीखी चटनी की सब सामग्री ले। 1/4 कप पानी डालकर पीस लें। 1/4 कप पानी ऑर डालके मिला ले।

  2. 2

    अब लाल चटनी की सब सामग्री मिक्सी के जार में ले। उसमे 1/4 कप पानी डालकर पीस लें। अब 1/4 कप पानी ऑर डालके मिला ले।

  3. 3

    खजूर इमली को अच्छे से धो कर कुकर में उबाल लें। अब ठंडा होने के बाद बड़े जार में पीस के छान लें।

  4. 4

    एक कड़ाई में 2 चम्मच तेल डाले। उसमे कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और भुना जीरा पाउडर डालकर पीसा हुआ खजूर इमली का मिश्रण डाले। 2 & 1/2 कप पानी डाले। गुड़ और नमक डालके उबाल ले। ये चटनी पतली बनानी है। पतली चटनी से पाव नरम होगी।

  5. 5

    अब सर्व करने के लिए एक प्लेट में कटे हुए ब्रेड के टुकड़े रखें। उसके उपर मीठी चटनी डाले, इतनी की पाव भीग जाए।

  6. 6

    अब तीखी और लाल चटनी डाले। उबले हुए आलू, चने और चाट मसाला डाले।

  7. 7

    अब प्याज, मसाला सींग, नायलॉन सेव और हरा धनिया डालके उपर से तीनो चटनी थोड़ी थोड़ी और डालें।

  8. 8

    अब तैयार है ब्रेड कटका।सर्व करें।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes