मसाला धनिया थेपला और आलू भाजी

Sonal Gaurav Suthar
Sonal Gaurav Suthar @soni_1
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
१ लोग
  1. मसाला धनिया थेपला के लिए:
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपधनिया बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 चम्मचअचार मसाला
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मचअजवाइन
  8. तेल
  9. नमक स्वादानुसार
  10. आलू भाजी के लिए:
  11. 4आलू उबले हुए
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1/4 चम्मचसरसों
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  16. 1/2 चम्मचशक्कर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. करी पत्ता
  19. तेल
  20. नमक स्वादानुसार
  21. हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    आटा गूंथ ने के लिए एक बड़े से परात में गेहूं का आटा और बाकी सारी सामग्री डालें और थोड़ा तेल डालकर थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए आटा गूंथ लें। ढक कर थोड़ी देर तक रखें।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल गरम करें और सरसों डालें। चटकने पर कटी हरी मिर्च और करी पत्ता डालें। फिर हल्दी मिलाएं और उबले कटे हुए आलू मिलाएं। स्वादानुसार नमक, नींबू का रस, शक्कर, गरम मसाला और कटा धनिया डालें और मिलाएं। थोड़ी देर ढक कर पकाएं। आलू भाजी तैयार है।

  3. 3

    अब गूंथे हुए आटे से एक समान लोई बनाकर थेपला बेले और दोनों तरफ तवे पर पकाएं फिर तेल से सेक लें।

  4. 4

    तैयार किए मसाला धनिया थेपला और आलू भाजी को लंच बॉक्स में भरिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Gaurav Suthar
पर

Similar Recipes