रामप्यारी चाह

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#esw
#SN2022
मैं जब भी ट्रेन से सफर करतीं हूं तब एक लोकल स्टेशन पर चायवाला चाय बेचने के लिए ट्रेन की बोगी में आता है और हांक लगता है' चाह चाह रामप्यारी चाह पीलो,चाह.'...और बरबस ही ध्यान उसके उपर चला जाता है। चाय न पीने की इच्छा हो फिर भी एक कप ' रामप्यारी चाह,' तो जरूर पीते हैं। एल्यूमिनियम की केतली में गरमागरम चाय को मिट्टी के प्याली में डालकर बड़े ही प्यार से देकर कहता है 'चाह ले लो मेमसाब 'तो मन भावविभोर हो जाता है और चाय पीने का मजा दुगना। आज़ मैं उस चाय वाले की याद में शाम की चाय बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं तो झटपट से बनाकर आप सभी भी पिएं रामप्यारी चाह।

रामप्यारी चाह

#esw
#SN2022
मैं जब भी ट्रेन से सफर करतीं हूं तब एक लोकल स्टेशन पर चायवाला चाय बेचने के लिए ट्रेन की बोगी में आता है और हांक लगता है' चाह चाह रामप्यारी चाह पीलो,चाह.'...और बरबस ही ध्यान उसके उपर चला जाता है। चाय न पीने की इच्छा हो फिर भी एक कप ' रामप्यारी चाह,' तो जरूर पीते हैं। एल्यूमिनियम की केतली में गरमागरम चाय को मिट्टी के प्याली में डालकर बड़े ही प्यार से देकर कहता है 'चाह ले लो मेमसाब 'तो मन भावविभोर हो जाता है और चाय पीने का मजा दुगना। आज़ मैं उस चाय वाले की याद में शाम की चाय बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं तो झटपट से बनाकर आप सभी भी पिएं रामप्यारी चाह।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट।
2 कप।
  1. 2 कपदूध (उबाल कर रखा हुआ)
  2. 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारचीनी
  3. 2 छोटी चम्मचचाय पत्ती
  4. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट।
  1. 1

    चाय बनाने के लिए सबसे पहले गैस आंन कर पैन में पानी डालकर उबालें।

  2. 2

    अब चीनी और चायपत्ती डालकर गाढ़ा रंग आने तक उबालें।

  3. 3

    फिर 2 कप दूध डालकर उबलने दें।

  4. 4

    जब चाय का रंग गहरा हो जाए तब गैस बंद कर दें और छलनी से छान कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes