कबाब पराठा (kabab paratha recipe in Hindi)

Kalpana Gupta
Kalpana Gupta @kalpanagupta
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
२ लोग
  1. 100 ग्रामसोयाबीन
  2. 100 ग्राममसूड दाल चना दाल
  3. 1दालचीनी छोटा टुकड़ा
  4. 1 बड़ा चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. पराठा के लिए सामग्री
  7. 250 ग्राममैदा
  8. 4 चम्मचमोयेन के लिए रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    मैदा मोवेन और नमक डाल कर आटे की तरह गूंथ लो

  2. 2

    कबाब के लिए - मडूद दाल, चना दाल भिगो दें 4 घंटे के लिए । फिर दोनो को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें । एक महीन कपड़े में पेस्ट को बांध दें । फिर खौलते पानी में डाल दें 15 मिनट के लिए पकाएं । अब पोटली निकाल लें। फिर ठंडा होने दें ।

  3. 3

    फिर भीगी सोयाबीन को मिक्सी में पीस लें, अब चने की दाल का पेस्ट और सोयाबीन का पेस्ट मिला लें, नमक डाल कर आटे की तरह गूंथ लें, गरम मसाला भी
    डाल दें, हरी मिर्च भी ।प्याज भी महीन महीन काट के डाल दें ।

  4. 4

    तवे पे काम तेल में तलें, और मैदे की पतली रोटियां बना लें हल्का रिफाइंड लगा के ।

  5. 5

    प्याज, हरी चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Gupta
Kalpana Gupta @kalpanagupta
पर

Similar Recipes