सोयाबीन + चना दाल कबाब, हरी चटनी, पराठा (Soyabean + chana dal kabab, Hari chutney, paratha)

Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
Lucknow

सोयाबीन + चना दाल कबाब, हरी चटनी, पराठा (Soyabean + chana dal kabab, Hari chutney, paratha)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसोयाबीन
  2. 1 कटोरीचना दाल
  3. 20लहसन कली
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पिसा
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 4 पीसहरी मिर्च
  10. 2 चम्मचसरसो तेल
  11. हरी चटनी का सामान
  12. 1 कटोरीधनिया
  13. 1/2 कटोरीपुदीना
  14. 2नीबू का रस
  15. 4 चम्मचदही
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 इंचअदरक
  19. 5 कलीलहसुन
  20. पराठा
  21. 2 कटोरीमैदा
  22. 1/2 कटोरीदही
  23. 4 चम्मच रिफाइंड तेल
  24. 1 चम्मचचीनी
  25. 1 चुटकीनमक
  26. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सोयाबीन को गर्म पानी में भीगो दे, जब वो भीग जाये तो उसको निकाल कर 2 पानी धो ले चना दाल 2 घंटे पहले भिगो दे जब ये दोनो हो जाये तो एक कुकर ले उसमे थोड़ा तेल ले उसमे जीरा, लहसन कटा हुआ, अदरक कटा हुआ कर सोयाबीन,चनादाल डालें उसमे नमक, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पावडर,लाल मिर्च डालें और थोड़ा पानी 1 गिलास डाले ।कुकर का ढक्कन लगा दे। 4 सिटी लगा दे। कुकर का ढक्कन खोले अगर पानी ज्यादा हो तो उसका पानी सूखा ले । और ठंडा होने दे ।जब ठंडा हो जाये तो उसे मिक्सचर में डाल दे हल्का दरदरा पीस ले ।

  2. 2

    उसे अलग प्लेट में निकाल कर हाथ में हल्का तेल लगा के उसका टिक्की बना ले । तवा गरम कर के उसे सिकने दे दोनों तरफ से । कबाब रेड्डी है।

  3. 3

    हरी चटनी - धनिया, पुदीना,मिर्च, अदरक, लहसन, जीरा, नमक, दही डाल कर पीस ले अब नीबू का रस मिला ले ।

  4. 4

    पराठा- मैदा में दही,चीनी,रिफाइन, खाने का सोडा डाल कर मैदा सान ले पानी की जरूरत हो तो अपने हिसाब से डाल दे।उसको नॉर्मल रोटी की तरह बेल कर सेक ले । रिफाइन लगा कर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
पर
Lucknow
bachpan se khano k sath experiment karne ka saukh tha bas krti gai sikhti gai kabhi kabhi khana bigda bhi but use shikhi bhi
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes