बिना लहसुन प्याज़ की ग्रेवी

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#Ws3
आज मैंने बनाई है बिना लहसुन प्याज़ की ग्रेवी एक ग्रेवी को आप विभिन्न सब्जियों में प्रयोग कर सकते हैं घर में मेहमान आ रहे हो तो 1 दिन पहले यह ग्रेवी तैयार कर लें और 8 से 10 सब्जी इसी ग्रेवी से तैयार हो जाएंगे यह ग्रेवी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है बनाना सीखते हैं

बिना लहसुन प्याज़ की ग्रेवी

#Ws3
आज मैंने बनाई है बिना लहसुन प्याज़ की ग्रेवी एक ग्रेवी को आप विभिन्न सब्जियों में प्रयोग कर सकते हैं घर में मेहमान आ रहे हो तो 1 दिन पहले यह ग्रेवी तैयार कर लें और 8 से 10 सब्जी इसी ग्रेवी से तैयार हो जाएंगे यह ग्रेवी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है बनाना सीखते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 से 40 मिनट
8 से 10 लोग
  1. 4-5कश्मीरी लाल मिर्च खड़ी
  2. 500 ग्रामटमाटर
  3. 1 चम्मचसफेद तिल
  4. 1 चम्मचखसखस
  5. 2 चम्मचमूंगफली के दाने
  6. 4-5काजू
  7. 1 चम्मचतरबूज की मीग
  8. 1 बड़ी चम्मच हल्दी
  9. 2 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 बड़ी चम्मच गरम मसाला
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  13. 5हरी मिर्च
  14. 1 टुकड़ाअदरक
  15. 7-8काली मिर्च
  16. 4लौंग
  17. 1चक्र फूल
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 1छोटी इलायची
  20. 1टुकड़ा दालचीनी
  21. 1जावित्री
  22. 5तेज पत्ता
  23. 2 चमचा तेल
  24. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

35 से 40 मिनट
  1. 1

    मूंगफली के दाने काजू खसखस मींग सफेद तिल सभी को एक बर्तन में 5 से 10 मिनट फूला दे फिर गैस पर 5 से 10 मिनट के लिए पका ले

  2. 2

    मिर्च और अदरक का पेस्ट बना लें

  3. 3

    लाल मिर्च का भी पेस्ट बनाने की

  4. 4

    टमाटर को बड़े टुकड़ों में काट लें

  5. 5

    मूंगफली दाने आदि को ठंडा करके बारीक पेस्ट बना लें

  6. 6

    गैस पर एक कढ़ाई गर्म होने रखें दो चम्मच तेल डालें फिर जीरा और खड़े मसाले डालकर 2 से 3 सेकंड के लिए भूने टमाटर डालकर चलाते हुए 5 से 10 मिनट के लिए पकाएं ठंडा होने रख दे ठंडा होने के बाद में तेजपत्ता और चक्र फूल बड़ी इलायची का छिलका निकाल कर हटा दें और बारीक पीस लें

  7. 7

    गैस पर कड़ाई गर्म होने रखें और बचा तेल डालकर गर्म होने रखें फिर आधी चम्मच जीरा हल्दी धनिया मिर्च पाउडर डालकर चलाएं और हरी मिर्च धनिया का पेस्ट और लाल मिर्च का पेस्ट डालकर चलाएं फिर टमाटर का पेस्ट डालकर चलाते हुए 5 मिनट भूने उसके बाद में मूंगफली आदि का पेस्ट डालकर लगातार चलाते हुए भूनें जब पेस्ट तेल छोड़ने लगे तब उसमें गरम मसाला और किचन किंग डालकर 5 मिनट और चलाएं फिर गैस बंद कर दें

  8. 8

    हमारी ग्रेवी बनकर तैयार है आप इससे मटर पनीर पनीर शाही दम आलू अनेक प्रकार की सब्जियां बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes