ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#sep #aloo
#ebook2020 #state8
जम्मू कश्मीर के अधिकांश समारोह में आपको कश्मीरी दम आलू जरूर मिलेगा। ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू में ग्रेवी बहुत कम होती है और इसमें प्याज़ लहसुन और टमाटर का भी प्रयोग नहीं होता है यह अपने खास मसालों और बनाने की विधि की वजह से अलग ही खुशबू और स्वाद से भरपूर होता है। और यह बड़े आराम से बन जाते हैं।

ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू

#sep #aloo
#ebook2020 #state8
जम्मू कश्मीर के अधिकांश समारोह में आपको कश्मीरी दम आलू जरूर मिलेगा। ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू में ग्रेवी बहुत कम होती है और इसमें प्याज़ लहसुन और टमाटर का भी प्रयोग नहीं होता है यह अपने खास मसालों और बनाने की विधि की वजह से अलग ही खुशबू और स्वाद से भरपूर होता है। और यह बड़े आराम से बन जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 लोग
  1. 6मीडियम आलू
  2. 2तेज पत्ते
  3. 1बड़ी इलायची
  4. 3-4लौंग
  5. 1छोटी इलायची
  6. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसौंफ
  11. 1/2 चम्मचसोंठ पाउडर
  12. 2 चुटकीहींग
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में डालकर एक सीटी ले ले। कुकर के खुलने पर आलू निकाल कर उनके ठंडा होने पर उन्हें छीन ले और टूथपिक से आर पार पूरे आलू में छेद कर ले इन छेदों को बराबर ठीक से करना है क्योंकि इन्हीं छेदों से आलू के अंदर ग्रेवी व मसाला भर जाता है

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और तेल डालें (सरसों का तेल डालें क्योंकि ओरिजिनल कश्मीरी दम आलू में सरसों का तेल ही पड़ता है) तेल के गर्म होने पर आलू को मीडियम आंच पर तेल में डाल दे

  3. 3

    अब बराबर पलटते हुए गोल्डन रेड होने तक आलू को तलकर निकाल ले। बड़ी इलायची, छोटी इलायची, लौंग और दालचीनी को अच्छे से कूट ले

  4. 4

    अब कढ़ाई में तीन से चार चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच पर गैस पर चढ़ाएं और कुटे हुए मसाले को गर्म होने पर डाल दें, अब उसमें कश्मीरी लाल मिर्च, तेजपत्ता और सोंठ डाल कर चलाएं

  5. 5

    अब सौंफ को भी कूट के डाल कर फ्राई किए हुए आलू भी कढ़ाई में डाल दे और अच्छे से मसालों के साथ आलू को मिक्स करे अब कुकर में मसालों के साथ मिक्स फ्राई आलू को डाल दे

  6. 6

    कढ़ाई में चिपके हुए मसालों में आधा गिलास पानी डालकर कुकर में डाल दे और अब नमक डालकर दम में पकने के लिए कुकर को बंद करके एक सीटी ले ले और कुकर के खुलने पर वापस कढ़ाई में सब्जी को पलट ले

  7. 7

    अब इसमें हींग, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी डाल कर अच्छे से दम आलू में मिला कर 5 मिनट धीमी आंच में पकाकर गैस बंद कर देंगे।

  8. 8

    हमारे गरमा गरम ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू बनकर तैयार हैं। कश्मीरी दम आलू में ग्रेवी कम होती है आलू के अंदर मसालों के साथ ग्रेवी मर्ज हो जाती है और जब हम इसको खाते हैं चावल या रोटी के साथ यह बहुत टेस्टी लगते हैं। कश्मीरी दम आलू बहुत सॉफ्ट होते हैं क्योंकि इनके अंदर मसालों के साथ ग्रेवी भर जाती है और इसी से इस दम आलू का स्वाद बढ़ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes