कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

कोल्हापुरी कांदा लसूण मसाला कोल्हापुर का ऑथेंटिक मसाला है। जो सभी कोल्हापुरी रेसिपी में यूज किया जाता है। वेज और नॉनवेज दोनों रेसिपीज मे यूज़ किया जाता है बहुत ही फ्लेवरफुल मसाला है जो आपकी सभी डिश का फ्लेवर दोगुना कर देगा। आप इस मसाले को एक बार बनाकर इयर टाइट कंटेनर में भर कर रखे आप मसाले को साल भर यूज कर सकते हैं।

कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला

कोल्हापुरी कांदा लसूण मसाला कोल्हापुर का ऑथेंटिक मसाला है। जो सभी कोल्हापुरी रेसिपी में यूज किया जाता है। वेज और नॉनवेज दोनों रेसिपीज मे यूज़ किया जाता है बहुत ही फ्लेवरफुल मसाला है जो आपकी सभी डिश का फ्लेवर दोगुना कर देगा। आप इस मसाले को एक बार बनाकर इयर टाइट कंटेनर में भर कर रखे आप मसाले को साल भर यूज कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 50 ग्रामसाबुत धनिया
  2. 50 ग्रामलवंगी मिर्ची(कोई भी तीखी मिर्च)
  3. 25 ग्रामसाबुत बिडकी मिर्च
  4. 25 ग्रामसाबुत कश्मीरी लाल मिर्च
  5. 50 ग्रामलहसुन
  6. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 200 ग्रामकटा हुआ प्याज़
  8. 1मुठ्ठी हरा धनिया पत्ती
  9. 20 ग्रामसूखा नारियल
  10. 10 ग्रामसौंफ
  11. 10 ग्रामशाह जीरा
  12. 10 ग्रामजीरा
  13. 10 ग्रामसाबुत काली मिर्च
  14. 10 ग्रामलौंग
  15. 10 ग्रामतिल
  16. 10 ग्रामछबीला (स्टोन फ्लावर)
  17. 10 ग्रामदालचीनी
  18. 10 ग्रामखसखस
  19. 10 ग्रामराई
  20. 10 ग्रामस्टार फूल
  21. 5 ग्रामजावित्री
  22. 5 ग्राममेथी दाना
  23. 5 ग्रामत्रिफला
  24. 5 ग्रामनागकेसर
  25. 4बड़ी कालीइलायची
  26. 6छोटी हरी इलायची
  27. 8तेज पत्ता
  28. 1जयफल
  29. 1हींग खड़ा
  30. 1 चम्मचहल्दी
  31. 1 टेबल स्पूनजाड़ा नमक (या सादा नमक)
  32. आवश्कता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज़ को काट कर 2 दिन के लिए धूप में सूखा लें। और हरी धनिया को छाया में सुखाए या फिर मैक्रोवेव में सूखा लें।

  2. 2

    तीनो तरह की मिर्ची की डंठल थोड़ कर 1 दिन की कड़ी धूप में सूखा कर करारा कर ले।

  3. 3

    सभी मिर्ची को पैन में 2 चम्मच तेल डाल कर 5 मिनट धीमी आंच पर भून लें।

  4. 4

    साबुत धनिया, जीरा, शाह जीरा, सौंफ, तिल, राई को धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट कर ले।

  5. 5

    पैन में 1/4 कप तेल डाल कर गरम करे नारियल को सुनहरा होने तक तल लें फिर हींग, काली मिर्च, लौंग, सभी खड़े मसाले एक एक करके तेल में तल लें।
    बचे हुए तेल में सूखा हुआ प्याज, लहसुन, अदरक, डाल कर तेल में फ्राई करके निकाल लें और मसाले को थोड़ा ठंडा होने दें।

  6. 6

    सभी मिर्च को बारीक पीस ले।

  7. 7

    ड्राई रोस्ट किए हुए मसालों को भी बारीक पीस कर तैयार कर लें।

  8. 8

    सभी तले हुए नारियल, प्याज़ और मसाले, नमक को एक मिक्सर जार में एक साथ डाल कर बारीक पीस ले। पानी का इस्तेमाल न करे।

  9. 9

    अब सभी पीसे हुए मिर्च मसालों को मिक्स कर और छलनी से छान ले।

  10. 10

    हमारा कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला तैयार है। ईयर टाइट कंटेनर में भर कर रखें और आप इस मसाले को पूरे साल भर तक यूज़ कर सकते है।

  11. 11

    आप इस मसाले से मिसल, उसल, किसी भी प्रकार की वेज या नॉनवेज तरी, ग्रेवी, भरवा बैंगन बना सकते है।
    या फिर इस मसाले में थोड़ा सा मूंगफली का तेल डाल कर चटनी के जैसे रोटी से भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

कमैंट्स (14)

Similar Recipes