ब्रेड चवला चाट (bread Chawla chaat recipe in Hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
8 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसूखे चवले
  2. 3टमाटर
  3. 3प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. 5-6लहसुन की कलियाँ
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. आवश्यक्तानुसारधनिया पत्ती
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया
  11. 1 चम्मचचना मसाला
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल
  13. 8-10ब्रेड
  14. आवश्यकतानुसारटोमेटो केचप
  15. आवश्यकतानुसारभुना पिसा जीरा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चवले को रातभर भिगो कर रखे। सुबह नमक और पानी डालकर कुकर में। 3 विसेल बजने तक पकालें।

  2. 2

    1प्याज, 1टमाटर, अदरक, लहसुन, जीरा सभी की पीस लें।

  3. 3

    2 प्याज, 1 टमाटर 2 हरी मिर्च, धनिया पत्ती को बारीक चोप कर लें।

  4. 4

    कढाई में तेल गरम करें हल्दी डालें, पिसा हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह भून लें अब उबले हुए चवले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। लालमीर्च, धनिया पाउडर, चनामसाला डालकर मिक्स करें ।1/2 गिलास पानी डालकर 1 मिनट पकायें।

  5. 5

    ब्रेड को टोस्टर या तवे पर करारा सेंक लें। अब ब्रेड के 4 टुकड़े कर कगे सर्विंग प्लेट में डालें ऊपर से तैयार चवले डालें । प्याज, टमाटर, हरीमिर्च, पिसा हुआ जीरा, नमक, और केचप डालें। धनियापत्ती डालकर सर्व करें।

  6. 6

    चवले की सब्जी रोटी, या पराँठे के साथ भी सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes