ब्रेड चमचम (bread cham cham recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#ws4
#weekendcooking
आज हम हार्ट शेप में ब्रेड चमचम बना रहे है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान है आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करे

ब्रेड चमचम (bread cham cham recipe in Hindi)

#ws4
#weekendcooking
आज हम हार्ट शेप में ब्रेड चमचम बना रहे है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान है आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
2 लोग
  1. 4,5ब्रेड स्लाइस
  2. 2 चम्मच मलाई
  3. 1 चम्मच पाउडर शुगर
  4. 3बादाम
  5. 4काजू
  6. 1/2 कपचीनी चाशनी के लिए
  7. 1/2 कपपानी
  8. 1 कपकोकोनट बुरादा
  9. आवश्यकतानुसारसजावट के लिए सिल्वर पर्ल
  10. 1 चुटकीभर लाल रंग

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    ब्रेड चमचम बनाने के लिए सबसे पहले।चाशनी तैयार करे कड़ाही में 1/2 कप चीनी और 1/2 कप पानी डाले और स्पून से चाशनी को हिलाते रहे चुटकीभर लाल रंग डाले

  2. 2

    जब चाशनी में तार बनने लगे तो गैस का।फ्लेम बंद कर दे ब्रेड को हार्ट शेप में सांचे से काट ले एक कटोरी में मलाई निकल ले

  3. 3

    काजू,बादाम को बारीक काट ले और मलाई में मिक्स करे पाउडर शुगर,कोकोनट बुरादे भी मिक्स करे

  4. 4

    ब्रेड पर मलाई को लगाए और उपर दूसरी ब्रेड प्रेस कर दे अब।हम चाशनी में ब्रेड चमचम को डिप कर लेगे

  5. 5

    एक प्लेट में नारियल का बुरादा डालकर ब्रेड चमचम को।उसमे गार्निश करेगे

  6. 6

    अब हम ब्रेड चमचम को नारियल बुरादा से निकाल कर सर्विंग प्लेट में रखते जाए सिल्वर पर्ल से गार्निश करेगे

  7. 7

    हमारी हार्ट शेप में बनी ब्रेड चमचम बन कर तैयार है इसे हम उसी समय भी।खा सकते है या फ्रीज में रख कर भी खा सकते है

  8. 8

    ब्रेड चमचम तैयार है इसे आप खाना खाने के बाद भी खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes