स्टफ्ड खांडवी (stuffed khandvi reicpe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचचटनी बनाने के लिए जीरा
  2. 2 टेबलस्पूनकटी हुई हरी मिर्च
  3. 1 कटोरीधनिया
  4. 1 टुकड़ाअदरक का
  5. 1 चम्मचगुण
  6. 10कली लहसुन की
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1बाउल दही
  9. 1 कटोरीखांडवी बनाने के लिए बेसन
  10. 2 कटोरीखट्टी छाछ
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चुटकीभर हींग
  13. 3 चम्मचस्टॉकिंग बनाने के लिए कद्दूकस किया हुआ गाजर
  14. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ बीट
  15. 3 चम्मचकद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल
  16. 4 चम्मचधोखा किया हुआ पनीर
  17. 1 चम्मचचाट मसाला
  18. 1 चम्मचनूडल्स मसाला
  19. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  20. 3 चम्मचसफेद तिल
  21. 1 चम्मचकटी हुई हरी मिर्च
  22. स्वादानुसारकरी पत्ता
  23. 1 चम्मचराई
  24. 1/2 चम्मच हल्दी
  25. 1 चम्मचचिली फ्लेक्सऔर ओरेगानो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चटनी बनाने के लिए पत्थर के खंडनी में जीरे को कुटले फिर उसमें लहसुन की कली को कट करके उसमें एक पीस लें उसके बाद उसमें अदरक का टुकड़ा डाल कर उसे भी कूट लें उसके बाद उसमें हरा धनिया डालकर कुटे उसके बाद उसमें मिर्ची डालकर अच्छी तरह से कूट लें फिर उस में गुड को कट करके डालें और उसे भी अच्छी तरह से मिला है अब उसको एक बाउल में निकाल ले

  2. 2

    अब पेन में एक चम्मच तेल डालें अब जब तेल में से एकदम धुआ निकलने लगे तब हमने बनाई हुई पेस्ट है वह स्पेन में डालेंगे पैनको थोड़ा सा नीचे गैस के आच की और झुकाएंगे ताकि उसमें आग लगे थोड़ी बर्न इफेक्ट आए ये प्रोसेस थोड़ा संभाल के करनी है फिर अच्छी तरह से मिक्स करें और हिलाते रहिए गेस बंद कर दें अब बाउल में दही ले उसमें नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाए और उनके बनाई हुई पोस्ट थी वह हमें दही में डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला लेंगे तो यह हमारी चटनी तैयार है इसे चटणी यू कहते हैं

  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6

    खाने में उसका स्वाद एकदम लाजवाब है और एकदम टेस्टी बनती है

  7. 7
  8. 8

    खांडवी बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन ले और दो कटोरी छास लेकर अच्छी तरह से बीट कर लें अब एक कड़ाही में उसे डालें और गैस चालू करें उसमें नमक डालें और हींग डालें और एकदम मिलाते रहिए जब तक कि वह गाना ना हो जाए और एकदम धीमी आंच पर यह प्रोसेस करनी है जब गाढ़ा हो जाने के बाद उसे एक थाली में फैला लेंगे एकदम पतला साफ है लाएंगे अच्छी तरह से फैला लेंगे जब तक कि यह ठंडा हो जाए हम उसके ऊपर का सटर्फिंग बनाएंगे

  9. 9

    1बाउल में कद्दूकस करें गाजर को बीट को कद्दूकस करने ताजा नारियल को कद्दूकस कर लें पनीर को कद्दूकस कर लें चीज़ को कद्दूकस कर लें उसमें नूडल्स मसाला डालें चाट मसाला डालें और एक गाना चिली फ्लेक्सजाने हरा धनिया डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके उस में फैला लेंगे थाली में खाना भी बनाई है उस पर हम रखेंगे और उसकी पट्टी कट करके रोल करेंगे ध्यान से दूसरा हम बास्केट की कटोरी होती है उसे हम उसका पूरी का आकार देंगे ऐसे ही अलग-अलग पूरी को कट कर लेंगे

  10. 10

    इस पूरी को ध्यान से अलग रखेंगे उसमे पूरण भरेंगे दूसरी पूरी पूरी से उसे बंद करेंगे और फॉक्स इंप्रेशन देंगे बनाई हुई चटनी एहसास है उसके साथ हम सब करेंगे अलग तड़का करने के लिए एक पैन में तेल डालेंगे का ही डालेंगे करी पत्ता दरिंदे कटी हुई हरी मिर्च डालेंगे सफेद तिल डालेंगे और खांडवी के ऊपर लड़के को डालेंगे सूखा नारियल कद्दूकस किया और हरा धनिया से गार्निश करेंगे तो दया है मेरी प्रिय रेसिपी खांडवी मुझे बहुत ही अच्छी लगती है

  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes