उड़द की दाल का वड़ा (urad ki dal ka vada recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 से 6लोग
  1. 250 ग्राम उड़द की दाल रात की भीगी हुई
  2. 4-5 चुटकीहींग
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 300 ग्राम रिफाइंड तलने के लिए
  5. 1मूली कद्दूकस की हुई
  6. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी हरे धनिए की चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भीगी हुई उड़द दाल को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे।

  2. 2

    अब दाल को जार से एक परात में निकाल कर उसमें नमक और हींग डालकर हाथ से अच्छे से खूब फेंटगे।

  3. 3

    इससे हमारे बड़े सॉफ्ट बनेगें और फूल जाएं। अब काली मिर्च पाउडर भी मिला देंगे।

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म करके हाथ में थोड़ी दाल लेकर वड़े की शेप बनाकर तलेंगे। अब वड़े को प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर कद्दूकस की हुई मूली और चटनी डाल कर थोड़ा सा नमक, मसाला डालकर सर्व करेंगे।

  5. 5

    यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes