उड़द की दाल का दही वड़ा(Urad dal ka dahi vada recipe in Hindi)

Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626

#jan1 दही वड़े खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। यह उड़द की दाल से बनाए जाते है। दही वड़ा पर दही, चटनी और चाट मसाला डालकर खाने में और भी स्वादिष्ट लगता है।

उड़द की दाल का दही वड़ा(Urad dal ka dahi vada recipe in Hindi)

#jan1 दही वड़े खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। यह उड़द की दाल से बनाए जाते है। दही वड़ा पर दही, चटनी और चाट मसाला डालकर खाने में और भी स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घटा
4लोग
  1. 1 कपउड़द की दाल
  2. 1/2 टेबल स्पूनअदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
  3. 2 कपदही
  4. 1 टेबल स्पूनभूने जीरा का पाउडर
  5. 1 टेबल स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च भूने हुआ दरदरा
  7. 4 टेबल स्पूनहरा धनिया कटा हुआ
  8. 1/4 कपमीठी चटनी इमली का
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घटा
  1. 1

    उड़द की दाल को पानी में धो लीजिए उसे 2कप पानी में 6घंटे या रातभर भिगो दे।उसके बाद दाल को मिक्सी में पिस ले। और उसे अच्छी तरह से फेंट ले।

  2. 2

    तेल गरम करे, मीडियम आंच पर बड़े को गरम तेल में गोल्डन भूरे रंग के होने तक तले।

  3. 3

    एक बरतन में गुनगुनाने पानी ले। बड़े को तेल में से निकालकर पानी में डाले।उन्हें 7-8मिनट के लिए भिगो दे। जब बड़े नरम हो जाये तो उसे पानी से बाहर निकालकर निचोड़ ले।

  4. 4

    दही में चीनी और नमक को अच्छी तरह मिलाकर मथनी से मथ ले। अब एक बरतन ले 2-3बड़े ले इस पर समान दही,चटनी और भूने मसाले डाले।

  5. 5

    लीजिये आपका दही वड़ा एक दम तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626
पर

Similar Recipes