छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994

#FM1स्ट्रीट फूड रेसिपी स्पेशल

छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

#FM1स्ट्रीट फूड रेसिपी स्पेशल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 1/4 कप भर मैदा(भटूरे के लिए)
  2. 100 ग्रामदही(भटूरे के लिए)
  3. 1 चम्मच नमक(भटूरे के लिए)
  4. 1 चम्मच तेल मोयन के लिए(भटूरे के लिए)
  5. 1/4भर तेल (भटूरे तलने के लिए)
  6. आवश्यकतानुसार छोले
  7. 4 प्याज(छोले के लिए)
  8. 4 टमाटर (छोले के लिए)
  9. 2 हरी मिर्च(छोले के लिए)
  10. स्वाद अनुसारनमक (छोले के लिए)
  11. 2 चम्मच लाल मिर्च(छोले के लिए)
  12. 1 चम्मच हल्दी(छोले के लिए)
  13. 2 चम्मच सूखा हरा धनिया (छोले के लिए)
  14. 1 चम्मचजीरा (छोले के लिए)
  15. 1/2 चम्मच हींग (छोले के लिए)
  16. 1/2cगरम मसाला (छोले के लिए)
  17. 3 चम्मच तेल(छोले के लिए)
  18. 2-3 गिलास पानी(छोले के लिए)

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक परात लेंगे,उसमें मैदा, नमक, तेल डालेंगे| मैदा,नमक, तेल को एक साथ मिक्स करके मैदा को दही से गूंथ लेंगे, फिर मैदा को प्लेट से ढक के 2-3 घंटे के लिए रख देंगे, जिससे कि मैदा का खमीर उठ जाए|

  2. 2

    रात को या दिन में छोले भिगो कर रख देंगे|अब एक कुकर लेंगे,उसमें छोले,नमक,हल्दी और पानी को डाल देंगे,3-4 सिटी लगाकर कुकर को गैस से नीचे उतार लेंगे|

  3. 3

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे,उसमें तेल डालेंगे, तेल के गर्म हो जाने पर उसमें हींग डालेंगे, हींग के चटक जाने पर उसमें जीरा डालेंगे, जीरे के चटक जाने पर उसमें प्याज़ डालेंगे, प्याज को अच्छे से भूनने के बाद उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डालेंगे, टमाटर और हरी मिर्च के भुनने पर उसमें नमक, लाल मिर्च,हल्दी,सूखा हरा धनिया डाल देंगे फिर उसमें ये सारा मसाला भुनने के बाद उसमें उबले हुए छोले डाल देंगे|छोले में थोड़ा-सा पानी डालकर उसे प्लेट से ढक कर भुनने के लिए छोड़ देंगे|

  4. 4

    जब सारा मसाला और छोले चिकनाई छोड़ दे, तब उसमें ऊपर से गरम मसाला डालकर कढ़ाई को प्लेट से ढक कर गैस को बंद करके कढ़ाई को गैस से नीचे उतार लेंगे|

  5. 5

    अब एक कढ़ाई लेंगे, उसमें तेल डालेंगे, तेल के गर्म हो जाने पर मैदा का जो आटा हमने गूथ कर रखा था,उसकी लोई बनाकर उसको बेल कर उसे तेल में डाल देंगे और हल्का गुलाबी होने तक सेंकेंगे|इसी प्रकार एक के बाद एक लोई को बेल कर सारे आटे के भटूरे बना लेंगे और गैस बंद करके कढ़ाई को गैस से नीचे उतार लेंगे| सबको गरम गरम छोले, भटूरे, दही और चटनी के साथ परोसेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes