छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनीट
3 लोग
  1. 250 ग्रामकाबुली चने रात भर भीगे व फिर उबाले हुए
  2. 2 प्याज़ कटे हुए
  3. 5टमाटर
  4. 1"अदरक
  5. 12 कली लहसुन
  6. 4 चम्मच हरा धनिया
  7. 50ग्राम तेल
  8. 1-1 चम्मचजीरा, हल्दी, गरम मसाला व छोले मसाला पाउडर
  9. 2-2 चम्मचलाल मिर्च व धनिया पाउडर व खड़ा मसाला
  10. स्वादनुसारनमक
  11. भटूरे के लिए
  12. 2 उबले आलू
  13. 250 ग्राम मैदा
  14. 50 ग्राम सूज
  15. 2 चम्मच दही
  16. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  17. 1 कप गुनगुना पानी
  18. 1 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनीट
  1. 1

    भटूरे बनाने के लिए आलू को कसके उसमें मैदा, सूजी,बेकिंग सोडा, दही, नमक व 1चम्मच तेल व सब सामग्री डालकर अच्छे से मिलाकर गुनगुने पानी से आटा गुँथ लें व 10 मिनिट के लिए ढंक कर रखने के बाद फिर से गुँथ ले। अब लोई बनाकर रख लें।

  2. 2

    छोले बनाने के लिए प्याज़ व टमाटर का मिक्सी में पेस्ट बना लेंगे। अब कुकर में 2 चम्मच तेल गरम करके उसमें जीरा व खड़ा गरम मसाला डाल दे। अब तैयार पेस्ट भून कर बाकी मसाले डालकर भून लें। अब उसमें चने व पानी डालकर पका लें। उसमें हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

  3. 3

    अब भटूरे तलने के लिये तेल गरम कर लें व भटूरे गोल या अंडाकार बेलकर तेल में सुनहरा होने तक तल लें। गर्मागर्म भटूरे छोलों के साथ सर्व करें।

  4. 4

    यह एक लोकप्रिय पंजाबी स्ट्रीट फूड है, जिसे हर प्रान्त में शौक से बनाया व खाया जाता है।इसे बड़े व बच्चे सभी शौक से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes