ढाबा स्टाइल पंजाबी कढ़ी पकौड़ा (Dhaba style punjabi kadhi pakoda recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Dd1
#fm1
#Dhabastyle
पंजाबी खाने का जिक्र हो तो उसमें पंजाबी कढ़ी पकौड़ा का नाम आना लाजमी हैं.यह आपको पंजाब में हर ढाबे या सड़क किनारे स्टालों पर मिल जाएगा.लौंग ना सिर्फ इसे पसंद करते हैं बल्कि यह बहुत पॉकेट फ्रेंडली भी है. यह बहुत स्वाद से भरा व्यंजन हैं.
बहुत से ऐसे ढाबे होते हैं जहाँ का कढ़ी चावल ही बहुत प्रसिद्ध होता हैं और लौंग उसे दूर- दूर से खाने के लिए आते हैं वास्तव में कढ़ी पकौड़ा पंजाब सहित उत्तर भारत के सभी घरों में बनायीं जाती हैं.इसका लाजवाब स्वाद सभी को बहुत पसंद आता हैँ.
बेसन में दही या मट्ठा मिलाकर कढ़ी बनाई जाती हैं इसके बाद इसमें छौक लगायी जाती हैं. कढ़ी में मैंने प्याज़ की पकौड़ी डाली हैं.आप सिर्फ बेसन से भी पकौड़ी बना सकते हैं.कढ़ी को दोपहर या रात के खाने में पसंद किया जाता हैं. आइए मेरे साथ देखते हैं ढाबा स्टाइल पंजाबी कढ़ी पकौड़ा.

ढाबा स्टाइल पंजाबी कढ़ी पकौड़ा (Dhaba style punjabi kadhi pakoda recipe in hindi)

#Dd1
#fm1
#Dhabastyle
पंजाबी खाने का जिक्र हो तो उसमें पंजाबी कढ़ी पकौड़ा का नाम आना लाजमी हैं.यह आपको पंजाब में हर ढाबे या सड़क किनारे स्टालों पर मिल जाएगा.लौंग ना सिर्फ इसे पसंद करते हैं बल्कि यह बहुत पॉकेट फ्रेंडली भी है. यह बहुत स्वाद से भरा व्यंजन हैं.
बहुत से ऐसे ढाबे होते हैं जहाँ का कढ़ी चावल ही बहुत प्रसिद्ध होता हैं और लौंग उसे दूर- दूर से खाने के लिए आते हैं वास्तव में कढ़ी पकौड़ा पंजाब सहित उत्तर भारत के सभी घरों में बनायीं जाती हैं.इसका लाजवाब स्वाद सभी को बहुत पसंद आता हैँ.
बेसन में दही या मट्ठा मिलाकर कढ़ी बनाई जाती हैं इसके बाद इसमें छौक लगायी जाती हैं. कढ़ी में मैंने प्याज़ की पकौड़ी डाली हैं.आप सिर्फ बेसन से भी पकौड़ी बना सकते हैं.कढ़ी को दोपहर या रात के खाने में पसंद किया जाता हैं. आइए मेरे साथ देखते हैं ढाबा स्टाइल पंजाबी कढ़ी पकौड़ा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपदही
  3. 2प्याज़ बारीक कटे
  4. अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1चुटकीहींग
  7. 2साबुत लालमिर्च
  8. 1/2 चम्मचखड़ी धनिया
  9. 2लौंग
  10. 1/3 चम्मचमेथी दाना
  11. 1 चम्मचसरसों / राई
  12. 10-12करी पत्ता
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  15. 1/3 चम्मचसब्जी मसाला / गरम मसाला पाउडर
  16. 1-2हरी मिर्च
  17. जरूरत के अनुसार हरी धनिया (बारीक कटी)
  18. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल (पकौड़ी तलने के लिए और कढ़ी पकाने हेतु)
  19. 1 चम्मचघी (कढ़ी पर तड़का के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ी बनाने के सभी आवश्यक सामग्री निकाल लीजिये.

  2. 2

    पकौड़ेके लिए ••••••••
    एक मिक्सिंग बॉउल में बेसन छान लें और उसमें बारीक कटे प्याज़, हल्दी, लालमिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, अजवाइन,, जीरा और नमक आदि डालकर पकौड़ेका मिश्रण तैयार कर लेंगे फिर कुकिंग ऑयल गर्म कर पकौड़ी तल लें.

  3. 3

    तैयार पकौड़ी को प्लेट में निकाल लें.

  4. 4

    कढ़ी के लिए ••••••
    एक बड़े मिक्सिंग बॉउल में कढ़ी की तरी के लिए बेसन छान लें और उसी में दही, हल्दी, लालमिर्च पाउडर आदि डालकर फेट लें और लम्सरहित घोल तैयार कर लें. 2 कप या जरूरत के अनुसार पानी मिला कर पतला बैटर तैयार कर लें.

  5. 5
  6. 6

    1 छोटे बॉउल में हल्दी, लालमिर्च, मसाला डालें और बहुत थोड़े से पानी में घोल लें जैसा कि पिक में दिखाया गया हैं.

  7. 7

    अब कढ़ाई से एक्स्ट्रा ऑयल निकाल लें और कढ़ाई गर्म कर इसमें हींग,राई, मेथी दाना,साबुत धनिया और लौंग डाल कर चटका लें. इसके बाद कटी हुई प्याज़,करी पत्ता, साबुत लालमिर्च डालें और प्याज़ के हल्का लाल होने तक पका लें, फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल कर भुन लें. इसके पश्चात् इसमें मसाले वाला घोल डाल कर 2 से 3 मिनट तक भुने.

  8. 8

    मसाले भुन जाने पर बेसन और दही वाला घोल डालें और एक उबाल आने तक बराबर चलाते हुए पकाएं.इसके बाद धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट तक पकाएं..इसके बाद तली हुई पकौड़ेमिला दे.

  9. 9

    दूसरी तरफ एक पैन में 1 चम्मच घी गरम करे उसमे सरसों / राई चटका लें फिर करी पत्ता,लाल मिर्च पाउडर डाल कर बघार लें और कढ़ी में डाल दे.

  10. 10

    गरम - गरम पंजाबी कढ़ी पकौड़ा को चावल के साथ सर्व करें और ढाबे स्टाइल में बने होने का आनंद उठाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes