मालपुवा(maalpua recipe in hindi)

Kirti bhasin
Kirti bhasin @cook_35377933
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1/2 कप मैदा
  2. 1/8 कपपनीर
  3. 1/2-1 कपमलाई सहित दूध
  4. 2-3हरी इलायची के दाने, कुटे हुए
  5. आवश्यकतानुसार घी
  6. आवश्यकतानुसारथोड़े सजावट के लिए से कटे मेवे
  7. आवश्यकतानुसारचाशनी के लिए
  8. 1 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी में पनीर और थोड़ा सा दूध डालकर चला ले । फिर उसे मैदे में मिला लें ।

  2. 2

    फिर उसमें इलायची के दाने और दूध मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें और बड़ी चम्मच से थोड़ा - थोड़ा घोल गरम घी में डाले ।

  3. 3

    दोनों तरफ से हल्का लाल - लाल तल लें । फिर एक पतीले में चीनी और दो कप पानी डालकर गैस पर चढ़ाए और पतली चाशनी तैयार करे ।

  4. 4

    फिर तले मालपुओं को चाशनी में डालें और 5 मिनट बाद निकाल लें । अंत में मेवे से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kirti bhasin
Kirti bhasin @cook_35377933
पर

Similar Recipes