आलू की सब्जी (aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Mann joshi
Mann joshi @Mann468
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोग
  1. 250 ग्रामआलू उबले और छिले
  2. 2टमाटर कटे
  3. 4हरी मिर्च कटी इच्छा अनुसार
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च ताजा पिसी हुई
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक (व्रत वाला नमक)
  8. 2 चम्मचघी या तेल
  9. आवश्कतानुसार धनिया पत्तियां कटी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू काट लें या इन्हें हाथ से फोड़कर टुकड़े करें. टमाटर और हरी मिर्च को मिक्सी मे थोड़ा सा पीस लें ।
    गैस पर पैन में घी गर्म करें. इसमें जीरा डालकर मध्यम से तेज आंच पर भूनें ।
    -

  2. 2

    जब जीरे चटक जाए तो इसमें हींग डालें फिर पिसा टमाटर हरी मिर्च डालकर 1 मिनट फ्राई करें.
    जब टमाटर भून कर पक जाएं तो इसमे आलू डालकर मिलाए।

  3. 3

    फिर काली मिर्च और सेंधा नमक भी डाल दें और अच्छे से चलाएं. अब इसमें पानी डालें और सब्जी को धीमी आंच पर थोड़ा गाढ़ा होने तक और अच्छा रंग आने तक पकाएं ।
    इसके बाद गैस बंद कर दे ।आपकी सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mann joshi
Mann joshi @Mann468
पर

Similar Recipes