चीजी पैन पिज़्ज़ा (Cheesy pan pizza recipe in Hindi)

Nandini Maheshwari
Nandini Maheshwari @cook_12224469
Ujjain MP

चीज़ और रंग बिरंगी सब्जियों से बना स्वादिष्ट होममेड चिजी पैन पिज़्ज़ा बनाने में आसान ,खाने में टेस्टी

चीजी पैन पिज़्ज़ा (Cheesy pan pizza recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

चीज़ और रंग बिरंगी सब्जियों से बना स्वादिष्ट होममेड चिजी पैन पिज़्ज़ा बनाने में आसान ,खाने में टेस्टी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 बड़ा चम्मचइंस्टेंट ड्राई यीस्ट
  3. 2 चम्मचशक्कर
  4. 1 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसारदूध
  6. 2 बड़े चम्मचऑलिव ऑयल
  7. 1/4 कपमक्की का आटा
  8. 2 चम्मचसोयाबीन का आटा
  9. 1/2 कपचोकोर टुकड़ो में कटी हुई तीनो रंग की शिमला मिर्ची
  10. 1चोकोर टुकड़ो में कटा हुआ प्याज़
  11. 1चोकोर टुकड़ो में कटा हुआ टमाटर
  12. 2 बड़े चम्मच स्वीट कार्न
  13. आवश्यकतानुसारकाले ऑलिव्स
  14. आवश्यकता के अनुसार पिज़्ज़ा सॉस
  15. आवश्यकतानुसार मिक्स्ड हर्ब्स
  16. आवश्यकतानुसार चिल्ली फ्लैक्स
  17. आवश्यकतानुसारमोजरेला चीज़
  18. आवश्यकतानुसारबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में 1/2 कप गुनगुना पानी डाले उसमे शक्कर,ड्राई यीस्ट मिला लें और अच्छे से मिक्स कर के ढक कर 10 मिनट रख दे।

  2. 2

    10 मिनट बाद यीस्ट फूल जाएगा ।बड़े बाउल में मैदा डाले उसमे नमक, ओलिव आयल,सोयाबीन का आटा और यीस्ट मिलाये और मिक्स करें

  3. 3

    गुनगुना पानी डाल कर नरम आटा गूंथ लें।इसको 10 मिनट तक स्ट्रेच एंड फोल्ड मेथड से मसले।आटा एकदम नरम हो जाएगा फिर इसको एक बाउल में गोल आकार में कर के उपर ब्रश से दूध लगा कर ढक कर रखे ये 1 घंटे में फूल कर दोगुना हो जाएगा।

  4. 4

    फिर इसकी बड़ी लोई बना के मक्की के आटे में लपेट कर हाथ से फैलाये और मोटी रोटी बनाये। इस को बटर लगे पैन में रखे और काटे से निशान बनाये।उस पर बटर लगाये।

  5. 5

    उस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाये,चीज़ लगाये, कटी हुई सब्जिया लगाये

  6. 6

    ऑलिव्स,स्वीटकार्न लगाये चिल्ली फ्लैक्स मिक्स्ड हर्ब्स छिड़के ऊपर वापिस चीज़ लगाए

  7. 7

    ओवन में 250 डिग्री पर 10-15 मिनट के लिए बेक करे चीज़ मेल्ट हो जाये और नीचे का बेस क्रिस्पी हो जाना चाहिये,पिज़्ज़ा बेक हो जाने पर इसको प्लेट में निकाल लें और पिज़्ज़ा कटर से कट कर के सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nandini Maheshwari
Nandini Maheshwari @cook_12224469
पर
Ujjain MP
Cooking is my passion,
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes