ओरियो चॉकलेट केक (oreo chocolate cake recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12

#AWC#AP4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ १/२घंटा
४ लोग
  1. 2 पैकेटओरियो बिस्कुट
  2. 3 वाला चॉकलेट
  3. 4 चम्मचशक्कर
  4. 1 छोटा गिलासदूध
  5. 1/2ईनो
  6. आवश्यकतानुसार वेस्ट नमक
  7. आवश्यकता अनुसारकोई भी बिस्कुट सजाने के लिए
  8. 1 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

१ १/२घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्कुट के सफेद भाग को अलग कर ले। अब बिस्कुट को बारीक पीस लें।

  2. 2

    इसमें शक्कर मिलाए और थोडा थोडा दूध डाल कर मिक्स करें जैसे इडली का पेस्ट होता है वैसे मिक्स कर ले

  3. 3

    अब कुकर में वेस्ट नमक डाल कर सीटी निकाल कर नमक को गरम होने के लिए रख दें ।

  4. 4

    जब नमक गरम हो जाए तो पेस्ट में ईनो को डाल कर एक तरफ से चलाए।

  5. 5

    अब जिस बर्तन में आपको केक बनाना हो उसमें अच्छे से चारो तरफ तेल लगा ले और एक चम्मच मैदा भी डाल कर छोड़ दे इससे केक बर्तन में चिपकेगा नही

  6. 6

    अब पेस्ट को बर्तन में डाल कर नमक के ऊपर रख दे ४५ मिनट तक होने दे। अब केक में टूथ पिक डाल कर देखे की केक हो गया है।

  7. 7

    अब उसे निकाल कर जो ओरियो का सफेद भाग था उसे गरम कर ले और केक पर लगा दे और एक तरफ चॉकलेट को गरम करके लगा दे अब चॉकलेट को कद्दूकस करके केक के ऊपर डालें।

  8. 8

    और किसी भी बिस्कुट से केक को सजा दे।और थोड़ी देर बाद सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

कमैंट्स

Similar Recipes