पापडी चाट (Papdi chaat recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4लोगो केलिए
  1. 3 कटोरीछोले बने हुये
  2. 100गा्म पापडी
  3. 1 कटोरीदही
  4. 2 चम्मचभूनें जीरा पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक,काले नमक
  6. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  7. 1छोटी कटोरीहरी धनिया की चटनी
  8. 1छोटी कटोरीइमली की चटनी
  9. 1 कटोरीसेव(मिक्सर)
  10. 1 कटोरीमूंगफली के दाने भूने हूए
  11. 2प्याज़
  12. 4हरी मिर्च
  13. स्वाद अनुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    सबसे पलेट में पापडी थोर के डालकर रख लेंगे। फिर ऊपर से बने छोले डाल देंगे। फिर प्याज़ के छोटे छोटे टुकड़े को डालकर दही डाल देंगे। अब दही डाल ने के बाद दोनों नमक अपने सवादानुसार डाल देंगे।अब हरी चटनी और इमली की भी चटनी ऊपर से डाल दें गे।

  2. 2

    अब 1परत दही और डाल कर मूंगफली भूनें हुऐ और सेव भुजिया डाल देंगें। लालमिर्च, भूने जीरा पाउडर, और चाट मसाला डालकर परोसें। अगर इच्छा हो तो अनार दाने भी.डालकर र सवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes