बेबी कॉर्न चिल्ली (baby corn chilli recipe in Hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

बेबी कॉर्न चिल्ली (baby corn chilli recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1पैकेड बेबी कॉर्न
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज
  4. 6हरी मिर्च
  5. 2 इंचअदरक
  6. 10लहसुन कलि
  7. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचचिली सॉस
  12. 2 चुटकी चीनी
  13. 1 चुटकी काली मिर्च
  14. 4 चम्मचमैदा
  15. 1 चम्मचअरारोट
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारबनाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    बेबी कॉर्न को धोकर अच्छी तरह बीच से चीरा लगाकर इसे दो भाग मे काट ले प्याज़ और शिमला मिर्च को चौकोर काट ले मिर्च अदरक लहसुन को बारीक काट ले।

  2. 2

    एक बाउल मे मैदा कॉर्न नमक घोल तैयार करे कॉर्न को डालकर मिक्स करे।

  3. 3

    कढ़ाई मे तेल गरम कर कॉर्न फ्राई करे गैस को मीडियम रख। सभी को फ्राई कर ले।

  4. 4

    बचे तेल मे सभी कट किये प्याज़ इत्यादि सभी को डाले और चलाये 2 मिनट बाद सभी सॉस नमक, सभी को डाले और चलाते रहे।

  5. 5

    अब बचे हुए घोल मे थोरि सी पानी डालकर डाले और फ्राई कॉर्न डाले एक मिनट चलाये गैस बन्द कर दे

  6. 6
  7. 7

    बेबी कॉर्न चिली तैयार है इसे गरमा गरम रोटी नान के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes