क्रिस्पी चिल्ली बेबी कॉर्न (Crispy chilli baby corn recipe in Hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam
शेयर कीजिए

सामग्री

25- 30 मिनट्स
3 सर्विंगस
  1. क्रिस्पी चिल्ली बेबी कॉर्न्स के लिए:-
  2. 2 कपबेबी कॉर्न
  3. 1/4 कप कॉर्न फ्लौर
  4. 1/4 कपमैदा
  5. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. नमक स्वादनुसार
  7. 4 कप तेल तलने के लिए
  8. सॉस के लिए:-
  9. 1/4 कप प्याज बड़े बड़े साइज़ में कटा हुवा
  10. 1/2 चम्मच कसा हुआ लहसुन
  11. 2 हरी मिर्च
  12. 1/2 शिमला मिर्च बड़े साइज़ कटी हुई
  13. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  14. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  15. 3 चम्मच टमाटर सॉस
  16. 1 चम्मच विनिगर
  17. 1 चम्मच कॉर्न फ्लौर
  18. नमक स्वादनुसार
  19. 2-3 चम्मच गार्निशिंग के लिए हरि पति प्याज कटी हुई
  20. 2-3 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

25- 30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले बेबी कॉर्न्स को छील कर साफ कर ले।औऱ एक बर्तन में पानी में थोड़ा नमक डाल कर उबाल कर उसमे बेबी कॉर्न को उबाल लें।
    - अब थोड़ा ठंडा होने पर आप इसे किसी भी साइज़ में काट ले (या तो आप 1 इंच में गोल गोल काट ले या बीच मे से लम्बा काट कर 2 बराबर काट ले)
    - कटे हुए कॉर्न को एक बाउल में डाले उसमे मेदा, कॉर्न फ्लौर, अदरक लहसुन का पेस्ट, और नमक डाल कर अच्छे से मिला ले (ताकि ये सब कॉर्न के सब ओर से लिपट जाए अगर इसमें मिलते समय थोड़ा पानी की आवश्यकता हो तो 1-2 चमच्च मिला सकते है लेकिन ज्यादा नही)

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर एक एक बेबी कॉर्न को मीडियम आंच पर हल्का फ्राई कर ले।
    - फ्राई कर के कॉर्न को 5 मिनट्स तक ठंडा होने दे और 5 मिनिट्स बाद फुल आंच में एकदम गर्म तेल में सारे बेबी कॉर्न को डाल कर सुनहरा होने तक फ्राई कर के प्लेट मद निकल ले।

  3. 3

    सॉस बनाने के लिए :-
    - एक सॉस पेन में तेल डाल कर लहसुन डाल दे और इसका कच्चापन निकलने तक पकाये।
    - अब इसमें हरि मिर्च डाल दे और 1 मिनट तक पकाये। इसमें प्याज और शिमला मिर्च डाल कर 1 मिनट तक फुल आंच पर पकाये।
    - अब इसमें नमक, टमाटर सॉस, सोया सॉस, विनिगर और काली मिर्च डाल कर 1 कप पानी डाल दे और उबाल आने दे।
    - एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर ओर पानी मिला कर गुठलियों रहित घोल बना ले
    - कॉर्नफ्लोर के घोल को सॉस पेन में डाल दे और उबाल आने दे ।
    - अब इस सॉस में क्रिस्पी बेबी कॉर्न डाल कर अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    गरमा गरम क्रिस्पी चिल्ली बेबी कॉर्न कटे हरे पत्तीदार प्याज से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

Similar Recipes