पोटैटो -पनीर-राईस लोलीपाॅप

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#mic#week4
यह लालीपाप्स न केवल खाने में स्वादिष्ट हैं बल्कि हैल्दी भी हैं।बाहर से क्रिस्पी व कर्न्ची व अन्दर से एकदम साफ्ट।

पोटैटो -पनीर-राईस लोलीपाॅप

#mic#week4
यह लालीपाप्स न केवल खाने में स्वादिष्ट हैं बल्कि हैल्दी भी हैं।बाहर से क्रिस्पी व कर्न्ची व अन्दर से एकदम साफ्ट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
6-8 लालीपाप्स
  1. 1उबला बडा आलू
  2. 1/2 कपपनीर
  3. 1/2 कपबचे हुए चावल(उबले हुए)
  4. 1पैकेट मैगी
  5. 1 कपब्रेडक्रम्ब
  6. 2 चम्मचमैदा
  7. 2 चम्मचकर्नफ्लोर
  8. 1पैकेट मैगी मसाला
  9. स्वादनुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारचिल्लीफ्लेक्स
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्ची पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  14. 6-8आईस्क्रिम स्टिक्स

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोटैटो -पनीर-राईस लालीपॅप बनाने की सामग्री एकत्रित कर लें।सबसे पहले 1 पैकेट मैगी को बोईल कर लें।मैगी मसाला डाले बिना।अब इसे छलनी मे छान लें ताकि सारा पानी निकल जाए व ठंडा कर लें।अब बाउल में पोटैटो,चावल,पनीर व मैगी को मिक्स करें।अब इसमें मैगी मसाले का पैकेट,नमक,कालीमिर्ची,चिल्लीफ्लेक्स डालें व मिक्स करें।अब ब्रेडक्रम्बस डालें व बाईंडिगं कंसीस्टेसी का एक डो तैयार कर लें।

  2. 2

    अब अपनी पसदानुसार बॉल्स बनाकर मिश्रण को आईसक्रिम स्टिक पर लगाएँ व लालीपाॅप का शेप दें।जब सारे लालीपाप बन जाएँ तो इन्हें 5-7 मिनट के लिए फ्रिज़र में रख दें।अब एक पलेट या बाउल में ब्रेडरक्रम्ब लें ।अब एक दूसरे बाउल में मैदा व कार्नफ्लोर को मिक्स करें ।उसमें नमक,चिल्लीफ्लेक्स मिक्स करें।

  3. 3

    अब पानी डालकर एक स्लरी तैयार करें। अब एक-एक करके लालीपाॅप को पहसे स्लरी में डिप करें फिर ब्रेडक्रम्ब से कोट करें।यह प्रक्रिया दो बार दोहराएँ।अब एक बार फिर से सारे लालीपाॅप्स को 10 मिनट के लिए फ्रिज़र में रख दें।

  4. 4

    अब पाप्स को अपनी पसंदानुसार शेलो या डिपफराई कर लें व गरमागर्म टमैटोकैचप या हरीचटनी के साथ सर्व करें।सर्व करते समय थोडा चाटमसाला स्परिकंल कर दें।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes