ब्रोकोली व मटर सूप विद ब्रोकोली व ब्रोकोली- मिलेट सैलेड

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
#Post1
ये एक कम्पलीट व हैल्दी प्लेटर है।यह प्लेटर न केवल हैल्दी है बल्कि डिलीशियस व इम्यूनिटी बूस्टर व वेट मैनेजमैंट के लिए अच्छा आपशन है।

ब्रोकोली व मटर सूप विद ब्रोकोली व ब्रोकोली- मिलेट सैलेड

#GA24
#Post1
ये एक कम्पलीट व हैल्दी प्लेटर है।यह प्लेटर न केवल हैल्दी है बल्कि डिलीशियस व इम्यूनिटी बूस्टर व वेट मैनेजमैंट के लिए अच्छा आपशन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. ब्रोकोली व मटर सूप के लिए
  2. 1 कपब्रोकोली
  3. 1 कपमटर
  4. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  5. 1-2हरी मिर्ची
  6. 5-6लहसुन की कली
  7. 1मुठठी हरा धनिया
  8. 1-2 छोटी चम्मचचिल्ली फलेक्स
  9. 1 छोटी चम्मचओरिगेनो
  10. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  11. 1/4 कपफ्रेश क्रिम
  12. राक नमक पसंद के हिसाब से
  13. 1 छोटी चम्मचबटर
  14. सैलेड के लिए
  15. 1 कपकुक्ड मिक्स मिलेट
  16. 1/2 कपब्रोकोली
  17. 1/3 कपस्पराउटीड मूंग
  18. 1/4 कपपरपल कैबेज
  19. 1/4 कपग्रीन कैबेज
  20. 1स्परिगं अनियन
  21. 1/4 कपगाजर
  22. 1/2 कपचैरी टमाटर
  23. 1/2 कपरफली चाप्ड पालक
  24. 1/4 कपफरेश क्रिम
  25. 1/4 कपमिन्ट मियोनीज़
  26. 1/3 कपअखरोट
  27. 1-2 छोटी चम्मचरेड चिल्ली फलेक्स
  28. नमक स्वादनुसार
  29. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  30. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्ची पाउडर
  31. कुछब्रेड पिसिज़
  32. 1 नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूप व सैलेड बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब मटर व ब्रोकोली को अच्छे से धो लें।

  2. 2

    अब ऑयल में प्याज्, हरी मिर्ची व लहसुन को साटे कर लेंं।

  3. 3

    प्याज,हरी मिर्ची व लहसुन को धिमी आँच पर साटे करें। फिर इसमें धनिया मिक्स करें।अब मिश्रण को ठंडा होने दें । फिर पसंद के हिसाब से पानी एड करके ग्राइंड कर लें व स्मूद पेस्ट बना लेंं।

  4. 4

    अब पैन में 1 छोटी चम्मच बटर डालें व उसमें सूप को डालें।गैस स्लो रखें।फिर इसमें रेड चिल्ली फ्लेक्स,काली मिर्ची,फ्रेश क्रिम,ओरिगेनो,गर्ममसाला व नमक एड करें।

  5. 5

    हमारा गरमागर्म सूप सर्व के लिए रेडी है।

  6. 6

    सैलेड के लिए सारी सब्जियों को रफली चाप्ड कर लें व मिक्स कर लें।अब स्लो गैस पर स्बजियों को कच्चापन निकलने तक स्टीम करें।अब अखरोट को रोस्ट कर लें।

  7. 7

    अब स्टीम वैजीटेबल्स में फरेश क्रिम व मिन्ट मियोनिज़, रेड चिल्ली फलेक्स,ब्लेकपैपर,नमक,चाट मसाला व नींबूका रस मिक्स करें।अब कुक्ड मिक्स मिलेड एड करेंं।

  8. 8

    साथ में स्पराउटिड मूंग व चैरी टमाटर एड करें व स्वाद के हिसाब से नमक, व रोस्टिड अखरोट मिक्स करें।हमारी मिलेट-ब्रोकोली सैलेड तैयार है। अब बरेड के छोटे-छोटे पिसीज़ ले व उन्हे गैस पर क्रिस्पी होने तक रोस्ट कर लें।

  9. 9

    अब क्छ पिसीज़ सैलेड पर स्परेड कर दें व कुछ सूप के साथ सर्व करें।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes