एग पनीर मटर करी (Egg Paneer Matar Curry recipe in Hindi)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
Aligarh (U.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5अंडे
  2. 1/2 कपमटर
  3. 1 कपटमाटर प्यूरी
  4. 1/2 कपप्याज़ पेस्ट
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचक्रीम
  8. 1टुकड़ा दालचीनी
  9. 2-3लौंग,काली मिर्च
  10. 1हरीइलायची
  11. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  12. स्वाद अनुसारगरम मसाला,नमक
  13. 1 चम्मचचिकन मसाला
  14. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  15. आवश्यकता अनुसार घी / मक्खन
  16. आवश्यकतानुसारथोड़ी कुटी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अंडे तोड़ कर नमक, कुटी हुई कालीमिर्च डाल कर अच्छे से मिक्स करें.. अब एक कटोरे को अच्छे से ग्रीस कर के अंडे का घोल डाल दें

  2. 2

    अब एक कुकर ले (जिसमें कटोरा पूरा सही से आ सके) और थोड़ा पानी डालकर पानी में उबाल आने दे.. अब पानी में एक स्टैंड रख कर अंडे का कटोरा उसके ऊपर रखे (जिससे भाप से अंडा पक जाए) और ढक कर 5 - 7 मिनट पकने दे

  3. 3

    अब पके हुए अंडे को चौकोर टुकड़ो में काट ले और कढ़ाई में तेल डाल कर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा कर लें (पनीर की तरह तल लें)

  4. 4

    करी के लिए कड़ाही में घी गरम कर खड़े मसाले डाले और 2 मिनट तक भूने अब इसमें प्याज़ का पेस्ट डाल कर ब्राउन होने तक भूने

  5. 5

    जब प्याज़ हो जाये उसमे टमाटर प्यूरी डाल कर साथ ही सूखे मसाले डाल कर ऑयल के छूटने तक भूने साथ ही इसमें उबले मटर भी डाल दे

  6. 6

    अब इसमें थोड़ा पानी डाल कर उबाल आने दे अब अंडे जो पनीर की तरह तले थे डाल दे,धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकने दे पक जाने पर क्रीम,गर्म मसाला और कसूरी मेथी मिक्स करें

  7. 7

    ऊपर से थोड़ा तले हुए अंडे को कस कर डाले और गर्म गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjana Sahil Manchanda
पर
Aligarh (U.P)
for more recipes follow me .....FB Pg https://www.facebook.com/Anjana-Ki-Rasoi-158911197982822/blog-https://anjanakirasoi.blogspot.in/2017/08/coconut-petha-laddu.html?m=1
और पढ़ें

Similar Recipes