इंस्टेंट पनीर टिक्का मसाला (instant paneer tikka masala recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#cj
#week1
#Paneer
पनीर की सबसे स्वादिष्ट सब्जियों में से एक है पनीर टिक्का मसाला. यह स्मोकी सब्जी जायके से भरी और मुंह में पानी लाने में सक्षम होती है. इसे मैंने ड्राई बनाया है. पनीर को मैरीनेट करते समय इसमें डाला गया सरसों का तेल एक अलग सा स्वाद लाता हैं और स्मोक इसके जायके को और फ्लेवर फुल बनाता है.
इसमें पनीर शिमला मिर्च आदि को दही, सरसों का तेल, भुना हुआ बेसन, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और क्रीम के गाढ़े बैटर में मेरीमेट किया जाता हैं फिर झटपट पकाकर इंस्टेंट तैयार कर लिया जाता है. आइए देखते हैं कि कैसे आसान तरीके से इंस्टेंट पनीर टिक्का मसाला बनाया गया हैं!

इंस्टेंट पनीर टिक्का मसाला (instant paneer tikka masala recipe in Hindi)

#cj
#week1
#Paneer
पनीर की सबसे स्वादिष्ट सब्जियों में से एक है पनीर टिक्का मसाला. यह स्मोकी सब्जी जायके से भरी और मुंह में पानी लाने में सक्षम होती है. इसे मैंने ड्राई बनाया है. पनीर को मैरीनेट करते समय इसमें डाला गया सरसों का तेल एक अलग सा स्वाद लाता हैं और स्मोक इसके जायके को और फ्लेवर फुल बनाता है.
इसमें पनीर शिमला मिर्च आदि को दही, सरसों का तेल, भुना हुआ बेसन, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और क्रीम के गाढ़े बैटर में मेरीमेट किया जाता हैं फिर झटपट पकाकर इंस्टेंट तैयार कर लिया जाता है. आइए देखते हैं कि कैसे आसान तरीके से इंस्टेंट पनीर टिक्का मसाला बनाया गया हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1/3 कपदही
  3. 2 चम्मचअमूल फ्रेश क्रीम/मलाई
  4. 1छोटे आकार का शिमला मिर्च
  5. 1छोटे आकार का प्याज
  6. 1छोटे आकार का टमाटर
  7. 3/4 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  8. 2छोटे चम्मच सरसों का तेल
  9. 2 चम्मचबेसन (भुना हुआ)
  10. 3/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  18. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1 चम्मचबटर / ऑयल
  21. स्मोकी फ्लेवर के लिए सामग्री ----
  22. 1कोयले का टुकड़ा
  23. 1 छोटा चम्मचघी
  24. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर टिक्का मसाला की आवश्यक सामग्री निकाल लीजिए. शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर को छोटे आकार में काट लीजिए यहां मैंने सब्जियों और पनीर को छोटे आकार में काटा है आप बड़े आकार में भी काट सकते हैं.अब लहसुन अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट तैयार कर लीजिए.

  2. 2

    पनीर को छोटे-छोटे पीस में काट लेंगे

  3. 3

    एक मिक्सिंग बाउल में दही डालेंगे और उसे अच्छी तरह फेट लेंगे. दही में सरसों का तेल,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च, हल्दी पाउडर,कसूरी मेथी, अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट और क्रीम मिलाएंगे.

  4. 4

    अब गाढ़े बैटर में पनीर शिमला मिर्च टमाटर प्याज़ के बीज डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे. अब इसे 12 से 15 मिनट के लिए मैरिनेट होने के लिए रख देंगे.

  5. 5

    तय समय के बाद कढ़ाई में बटर या ऑयल डालकर गर्म करेंगे फिर मैरीनेट किया हुआ पनीर और गाढ़ा बैटर डालकर 5 -6 मिनट तक मीडियम आंच पर कुक करें. लगभग इतने समय में सब्जी ड्राई भी हो जाएगी.

    स्मोकी फ्लेवर के लिए --------
    इसके बाद अब एक छोटी कटोरी में कोयला रखें और आंच पर गर्म करें फिर उस पर हींग और देसी घी डालें. जब कोयले से धुआं निकलने लगे तो उस कटोरी को कढ़ाई में सावधानीपूर्वक रख दे और ढक्कन से ढक दें. 5 मिनट इसी तरह रहने दे जिससे स्मोकी फ्लेवर पनीर टिक्का में ज़ब्ज हो जाएं और ऑथेंटिक स्वाद उभर कर आए.

  6. 6

    लीजिए इंस्टेंट पनीर टिक्का रेडी है

  7. 7

    गरमा गरम इंस्टेंट पनीर टिक्का को नॉन चपाती या पराठे के साथ सर्व करें और आनंद ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesInstant Paneer Tikka Masala