पनीर टिक्का मसाला (Paneer tikka masala recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#dd1
#cookpadindia
पनीर टिक्का मसाला उतर भारतीय खास करके पंजाब का एक खास व्यंजन है जिसमे पनीर को मेरिनेट करके ग्रिल किया जाता है और फिर प्याज़ टमाटर की मखमली ग्रेवी के साथ परोसा जाता है। यह सब्ज़ी बटर नान, पराठा या कुलचा के साथ खाया जाता है।

पनीर टिक्का मसाला (Paneer tikka masala recipe in Hindi)

#dd1
#cookpadindia
पनीर टिक्का मसाला उतर भारतीय खास करके पंजाब का एक खास व्यंजन है जिसमे पनीर को मेरिनेट करके ग्रिल किया जाता है और फिर प्याज़ टमाटर की मखमली ग्रेवी के साथ परोसा जाता है। यह सब्ज़ी बटर नान, पराठा या कुलचा के साथ खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
4 व्यक्ति
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1मध्यम कद का शिमला मिर्च
  3. 1मध्यम कद की प्याज़
  4. मेरिनेसन के लिए:
  5. 1/2 कपगाढ़ा दही
  6. 1 छोटी चम्मचअदरक-लहसुन की पेस्ट
  7. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  9. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मच जायफल पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मच केसर (मसला हुआ)
  12. 1 बड़ा चम्मच बेसन
  13. 1 छोटी चम्मच नींबू का रस
  14. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  15. 2 चम्मच तेल, ग्रिल करने के लिए
  16. ग्रेवी के लिए:
  17. 3-4टमाटर
  18. 2प्याज़
  19. 1 छोटी चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  20. 1/4 कपगाढ़ा दही
  21. 1/4 कपक्रीम
  22. 8-10काजू
  23. 1 बड़ा चम्मच तेल
  24. 1 बड़ा चम्मचघी/ मक्खन्न
  25. 1 बड़ा चम्मच धनिया- जीरा पाउडर
  26. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  28. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  29. 1/2 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  30. 1 छोटी चम्मच नमक
  31. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    पनीर को टुकड़ो में काट ले। शिमला मिर्च को भी बीज,डंठल निकल कर टुकड़ो में काट ले।प्याज़ को छिलके निकाल कर बड़े टुकड़ो में काटे।

  2. 2

    मेरिनेट वाले गाढ़े दही को एक बड़े बाउल में निकाले और फेंट लें और उसमें मेरिनेसन के सारे घटक डाल दे। अच्छे से मिला ले और पनीर, शिमला मिर्च और प्याज़ को उसमे डालकर अच्छे से मिला ले ताकि अच्छे से कोट हो जाये। एक घंटे के लिए ढंकके रेफ्रिजरेटर में रख दे।

  3. 3

    जब तक मेरिनेट हो रहा है तब तक ग्रेवी बना ले।टमाटर, प्याज़ और काजू को उबलते पानी मे ब्लांच करे। बाद में ठंडा करके, टमाटर ग्राइंड कर के प्यूरी बना ले। और प्याज़- काजू को ग्राइंड करके उसकी पेस्ट बना ले।

  4. 4

    अब तेल-घी को गरम रखे और इस प्याज़-काजू की पेस्ट को भुने। फिर अदरक लहसुन की पेस्ट को डालकर कच्चा पन जाए तब तक भूने। अब टमाटर की प्यूरी डाले और तेल घी ऊपर आने तक भूने।

  5. 5

    सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिला ले। अब पैन को आंच से नीचे उतारे और दही को फेंट कर डाले और अच्छे से मिला ले साथ मे एक कप जितना पानी और नमक डालकर मिला ले और फिर से आंच पर रखे। 5-7 मिनिट तक या ग्रेवी गाढ़ी होने तक हल्की आंच पर पकाये।

  6. 6

    अब क्रीम और कसूरी मेथी डाले और 1-2 मिनिट के बाद आंच बंद करे।

  7. 7

    अब हमारे पनीर और सब्ज़िया मेरिनेट हो गए होंगे। ग्रिल पैन को तेल लगाकर गरम रखे। अब स्कूअर में मेरिनेट किया हुआ पनीर इत्यादि को एक एक करके लगाए और ग्रिल पैन में रखे। कुछ बूंदे तेल की ऊपर भी डाले।

  8. 8

    थोड़ी थोड़ी देर में सब बाजू से घुमाते हुए अच्छे से ग्रिल करले। पक जाने पर स्कूअर से निकालकर गरम ग्रेवी में डाले।

  9. 9

    धनिया से सजाकर, गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes