पत्ते वाली रोटी (patte wali roti recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

बिहार और झारखंड की ये रैसिपी है जो लुप्त होती जा रही है, सालो पहले लोगो के घरों में मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी को जलाकर ये रोटी बनाई जाती थी। हर प्रकार की रोटी जैसे मक्के, ज्वार, बाजरा,रागी, चावल के आटा की रोटी, मिक्स आटों की रोटी और हर प्रकार के साग को आटा में मिलाकर रोटी।#बिहार #झारखंड

पत्ते वाली रोटी (patte wali roti recipe in Hindi)

बिहार और झारखंड की ये रैसिपी है जो लुप्त होती जा रही है, सालो पहले लोगो के घरों में मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी को जलाकर ये रोटी बनाई जाती थी। हर प्रकार की रोटी जैसे मक्के, ज्वार, बाजरा,रागी, चावल के आटा की रोटी, मिक्स आटों की रोटी और हर प्रकार के साग को आटा में मिलाकर रोटी।#बिहार #झारखंड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपरागी का आटा,
  2. 1/2 कप चावल का आटा,
  3. 1/2 कप गेहूं का आटा।
  4. 1 चम्मच घी
  5. 1/2 चम्मच नमक
  6. आवश्यकतानुसार कुछ पत्ते केले के,कदम के कटहल के
  7. आवश्यकतानुसार या जो भी फल के पेड़ों के पत्ते, कुछ सींक पत्तों को जोड़ने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी आटों को अलग अलग नमक डालकर अच्छी तरह गूंध लेंगे। ढक कर 5 मिनट के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब पत्तों को तिनका से जोड़कर पत्तल का आकार देंगे।6 पत्तल बना लेंगे। एक रोटी में 2 पत्तल लगता है।

  3. 3

    अब रोटी को पकाने के लिए तंदूर, जाली या बार्बीकयू का इस्तेमाल करेंगे। गैस चूल्हे के उपर जाली रखेंगे। पत्तल के उपर हाथ से थोड़ा सा घी लगा देंगे, फिर गूंधा हुआ आटा रखकर बेल कर रोटी का शेप देकर एक और पत्तल से ढक देंगे और फिर जाली पर रखकर मिडियम आँच पर दोनों तरफ पायेंगे।2 मिनट में रोटी पक जाती है।

  4. 4

    इसी प्रकार से तीनों रोटियों को बना लेंगे। किसी भी सब्ज़ी, चिकन करी या भरता, कोई भी अचार, दही के साथ सर्व करेंगे। सोंधी खुशबू वाली स्वादिष्ट रोटी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes